पटना के हड़ताली स्थल गर्दनीबाग में सुबह 11 बजे से बेमियादी आमरण अनशन शुरू करेंगे
कुर्सेला। इस प्रखंड के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में काम करने वाले रसोइया के द्वारा किए जा रहे हडताल पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करते हैं और हड़ताल को दबाने के लिए अनैतिक दमनकारी कदम उठाते हैं उनके खिलाफ भूख हड़ताल शुरू करने का निश्चिय किया गया है. एम.डी.एम.रसोइया संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह का करना है कि सरकार बताए कि “के ही कारण नाथ मोही छाड़ा मैं बैरी भई सब भये प्यारा“ . तमाम रसोइया जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह हुआ कि सरकार देश की सबसे कम पढ़े लिखे गरीब कर्मचारी जिसमे अधिकांश महिलाएं हैं के जायज मांगो पर विचार करना तो दूर उसे हटाने का आदेश जारी किया है यह रसोइया जानना चाहते हैं कि आखिर क्या कारण है कि इस चुनावी वर्ष में सब को सरकार ने कुछ न कुछ दिया सिर्फ रसोइया ही है जिसे दुत्कार मिला. ऐसे में इनका नेतृत्व कर्ता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि ऐसे सवालों का जबाब इन गरीबों को उपलब्ध कराऊँ. श्री सिंह कहते हैं कि बहुत निराश होकर मैंने निर्णय किया कि ऐसी हालत में मुझे जीने का हक़ नहीं है संघर्ष हमारा स्वभाव है और हक़ भी इसलिए मैं दिनांक 15 फरवरी 2019 आमरण अनशन का निर्णय किया है देखते है कि सरकार का अहंकार जीतता है या हमारा प्यार .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें