जमशेदपुर ,3 फरवरी,आर्यावर्त डेस्क , आज जुबिली पार्क में जमशेदपुर कोआपरेटिव कॉलेज के 1984 बैच के साथियों ने बजट 2019 पर चर्चा की। बजट की सराहना करते हुए कार्यक्रम संयोजक बृजेश द्विबेदी ने कहा कि बजट काफी संतुलित है और इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।पूर्व टाटा कर्मी अरविन्द सिंह ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद बताया। उध्यमी विजय वर्मा ने सरकार से उद्यमियों के हित में और भी कारगर कदम उठाने की मांग की ताकि उध्यमी अपना व्यापार बढ़ाने के साथ साथ जरूरतमंदों को रोजगार भी मुहैया करा सकें। व्यवसायी अतुल झा और समाजसेवी मनोज सिंह ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील की। डॉ महेंद्र प्रसाद ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि थोड़े से प्रयास से लोग स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं।उन्होंने लोगों से अनुशासित खान पान और नियमित पैदल चलने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बृजेश द्विबेदी,,अरविन्द सिंह,मनोज सिंह,श्यामबिहारी गोस्वामी,प्रमोद सिन्हा,सुरेंद्र प्रसाद,अजय वर्मा ,डॉ महेंद्र,श्यामू की धर्मपत्नियाँ सहित विजय वर्मा,विजय सिंह और अतुल झा उपस्थित थे। जीवनसंगिनियों ने घरेलू गैस और जरुरत के सामानों की कीमतों पर सरकार के नियंत्रण की मांग की है।विभिन्न पेशेवरों ने युवाओं से अच्छे आचरण को आत्मसात करने और दशवीं तथा बारहवीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा में अनुशासित ढंग से तैयारी करने और धैर्य से परीक्षा देने की सलाह दी। उपस्थित सभी साथियों ने सपरिवार स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाया।"री यूनियन"कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज सिंह ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।
रविवार, 3 फ़रवरी 2019
जमशेदपुर : री-यूनियन में स्वास्थ्य,शिक्षा,बजट पर चर्चा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें