सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 फ़रवरी

वंदे मातरम् का हुआ गायन

jhabua news
माह की प्रथम तारीख 1 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में वंदे मातरम् का गायन हुआ। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति में समस्त जिला अधिकारियो-कर्मचारियों ने वंदे मातरम् के साथ-साथ राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान का भी गायन किया।   

बाल कल्याण समिति की बैठक के संबंध में निर्देश

मप्र शासन एवं महिला बाल विकास विभाग के आदेशानुसार किशोर न्याय(बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 की धारा 28 (1) में दिए गए प्रावधान के अनुसार बाल कल्याण समिति की बैठक कम से कम 20 कार्य दिवस (सप्ताह में अधिकतम 05 दिन) में करना निर्धारित किया गया है। जिले इस माह फरवरी से बाल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन समस्त शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार को किया जाएगा है। सुनवाई बाल कल्याण समिति प्रभारी अध्यक्ष श्री रामस्वरूप साहू एवं सदस्य डॉ श्रीमती चंदा जैन, श्री जुगल किशोर, श्री अनिल सक्सेना द्वारा की जाएगी। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, प्रभारी, चाईल्ड लाईन सीहोर को सूचित किया गया है।   

मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

मीजल्स रुबैला अभियान के अन्तर्गत 10 वीं तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण अभिया के दौरान टीकाकरण टीम द्वारा विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में टीकाकरण करने के उपरांत अवगत कराया गया है कि शालाओं में उपस्थिति 67 प्रतिशत ही रही है। शेष विद्यार्थी टीकाकरण से वंचित रहे हैं। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण के लिए नियत तिथि से पूर्व शाला शाला में नामांकित विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति कराया जाना सुनिश्चत करें ताकि समस्त छात्र-छात्राओं का टीकाकरण हो सके।  

कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2019 प्रारंभ

सहायक संचालक कृषि उपज मंडी समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति द्वारा कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2019 प्रथम (1 फरवरी से 31 जुलाई 2019 तक की अवधि के लिए) प्रारंभ की जा रही है। कृषि विपणन पुरस्कार योजना में कुल पुरस्कार राशि 1 लाख 4 हजार रुपए एवं पुरस्कार संख्या 10 है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए पुरस्कार संख्या 1, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए पुरस्कार संख्या 2, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए पुरस्कार संख्या 3, चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपए पुरस्कार संख्या 4 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसान अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय कर, पुरस्कार योजना का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए किसान को मंडी समिति द्वारा जारी अनुबंध पत्र एवं तुलैया द्वारा जारी तौल तथा व्यापारी द्वारा जारी भुगतान पत्रक प्रस्तुत करने पर मंडी समिति द्वारा एक इनामी कूपन जारी कर किया जाएगा। किसान अपनी कृषि उपज अधिक से अधिक मात्रा में मंडी प्रांगण में लाकर विक्रय करें और कृषि विपणन पुरस्कार योजना का लाभ उठाएं। 

84 हजार कीटनाशक उपचारित मच्छरदानियों का होगा वितरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिले के इछावर, बुदनी, श्यामपुर तथा नसरुल्लागंज ब्लाक के चिन्हित 17 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 96 गांवों में 84 हजार कीटनाशक उपचारित मच्छरदानियों का वितरण किया जाएगा। जिला मलेरिया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि यह मेडिकेटेड मच्छरदानी 3 वर्षों तक प्रभावशील रहती है। मेडिकेटेड मच्छरदानी की विशेषता यह है कि मच्छर इस पर बैठते ही मर जाते हैं।  

स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह

प्रदेश के कई क्षेत्रों में स्वाईन फ्लू के प्रकरण दर्ज किये जा रहे है। भोपाल, इन्दौर में स्वाईन फ्लू के केसेस मिले हैं, इन जगहों पर यात्रा करने वाले आमजन जब भी इन जिलों में भ्रमण करने पर भीड़ वाले इलाको भ्रमण के द्वौरान सावधानी बरतें। स्वाईन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जरूरी दिशा निर्देश समस्त बीएमओ तथा सिविल सर्जन को दिए गए हैं। संभावित स्वाईन फ्लू के मरीजों की स्क्रीनिंग, निदान, उपचार व रोकथाम के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तथा समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ में अलग से सर्दी-खांसी ओ.पी.डी. संचालित की जा रही है। जहां पर सर्दी-खांसी, बुखार के संदिग्ध मरीजो का पल्स आक्सीमीटर से परीक्षण कर उचित उपचार किया जा रहा है। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ में आवश्यक दवाईयां एवं उपकरण उपलब्ध है।  स्वाईन फ्लू के प्रमुख लक्षणों में उच्च ग्रेड का बुखार और दवाईयों का असर नहीं होना, श्वांस लेने में परेशानी या छोटी-छोटी श्वांस का चलना, पेट और छाती में दर्द या दबाव, चक्कर आना या भ्रम की स्थिति गंभीर और लगातार उल्टियां वहीं बच्चों में पाए जाने वाले लक्षणों चमडी का रंग नीला होना, पर्याप्त तरल खाद्य नहीं ले पा रहा हो, चल नहीं पा रहा हो या बातचीत नहीं कर पा रहा हो चिड़चिड़ा होना व अत्यधिक बुखार होना प्रमुख है। अधिकतर सर्दी के मौसम में स्वाईन फ्लू के मरीज मिलने की संभावना बनी रहती है। मरीजों को शीघ्र उपचार प्रारंभ करने के लिए उपरोक्त लक्षणों की पहचान शीघ्र होना जरूरी है। इस संबंध में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सावधानी के लिए खांसते और छींकते समय मुंह को रूमाल से ढका जाना चाहिए। सर्दी जुकाम से संक्रमित होने पर अन्य व्यक्तियों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना चाहिए। हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें। संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उपयोग किए गए टिश्यू, रूमाल, तौलिए, कपडे़ आदि का उपयोग न करें। सर्दी जुकाम के लक्षण है तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। भीड़ वाले क्षेत्रों से बचना चाहिए। सर्दी के दिनों में स्वाईन फ्लू का वायरस अत्यधिक सक्रिय रहता है। जिला चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। स्वाईन फ्लू होने की दशा में आवश्यक दवाईयां एवं दिशा निर्देश संबंधित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रेषित कर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को निर्देशित किया गया है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सा विशेषज्ञ एवं तकनीकी स्टाफ स्वाईन फ्लू के संबंध में  प्रशिक्षित है। स्वाईन फ्लू से संबंधित ए श्रेणी को मरीजों में सामान्य सर्दी, हल्का बुखार, जुकाम, उल्टी एवं दस्त एवं बदन दर्द की शिकायत रहती है। इसके लिए मरीज को दवा देकर घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी जाती है वहीं बी श्रेणी में उपरोक्त ए श्रेणी के लक्षण के साथ-साथ तेज बुखार एवं श्वांस लेने में तकलीफ हो तब मरीज का टेमीफ्लू टेबलेट दी जाती है एवं घर पर आराम करने की सलाह दी जाती है वहीं सी श्रेणी के मरीजों में उपरोक्त दोनों श्रेणी के साथ-साथ श्वांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, खखार में खून आना, नाखून नीले पड़ना आदि लक्षण होने पर मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर स्वाईन फ्लू का उपचार टेमीफ्लू टेबलेट दी जाती है एवं रोगी की जांच हेतु थ्रोट स्वाॅब लेकर एम्स भोपाल, क्षेत्रीय जनजाति आर्युविज्ञान अनुसंधान केन्द्र जबलुपर एवं डी.आर.डी.ओ. ग्वालियर में से किसी एक जांच केन्द्र पर सुविधानुसार सेंपल जांच के लिए जिला स्तर से भेजे जाते हैं।

कांग्रेस ने रोकी भावांतर योजना की संपूर्ण राशि 
किसानों मजदूरों पिछड़ों की भाजपा हीं है साथी- पटेल 
sehore news
सीहोर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने शुक्रवार को भोपाल नाका स्थित भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान में संचालित और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों मजदूरों पिछड़ों अल्पसंख्यकों सहित सर्वहरा वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं से जनता को हुए लाभों को बताया। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भाजपा के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई भावांतर योजना को  स्थिर करने का आरोप लगाते हुए श्री पटेल ने कहा की योजना से जुड़े हितग्राही किसानों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंच रहीं है। जिस कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य खामसिंह परमार ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट में मजदूरों किसानों महिलाओं सहित वंचित वर्ग को अनेक सौगाते दी गई है। जिस का लाभ जल्दी हीं आम जनता को मिलेगा। जिला महामंत्री विवेक राय ने कहा की कांग्रेस के द्वारा प्रदेश के किसानों को कर्ज माफी का झूठा सपना दिखाया जा रहा है कई किसानों के ३० से ३५ रूपये माफ कर किसानोंं के साथ मजाक किया जा रहा है। मोर्चा के विधानसभा प्रभारी कमलेश कुशवाहा ने  कहा की कांग्रेस को वचन पत्र के मुताबिक अपनी घोषणाएं ईमानदारी से पूरा करना चाहिए। आमजन का लाभ सर्वोपरी है। मोर्चा के जिला मंत्री दिनेश कुमार कुशवाहा ने कहा की जिले में मोर्चा के द्वारा लोकसभा चुनावों की तैयारी की जा रहीं है। जिस तरह से मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मिलकर चारों विधानसभा में जीत का परचम लहराया था उसी तरह लोकसभा मेंं भी प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता बूथ लेवल पर कार्य करेंगे। उन्होने कहा की भाजपा किसी भी स्थिति में किसानों मजदूरों पिछड़ों के साथ अन्याय सहन नहीं करेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्षद विजेंद्र परमार, भाजपा मंडल सदस्य दिलीप राठौर एवं मोर्चा कार्यकर्ता और पत्रकारगण मौजूद थे।

पत्रकार वार्ता का आयोजन आज (शनिवार को)

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर इन दिनों प्रदेश भर से आए फुटबाल खिलाडिय़ों का नेशनल कोच के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। चार फरवरी से महाराष्ट्र में होने जा रही संतोष ट्राफी के लिए चयन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव और कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शनिवार को दोपहर एक बजे एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक सक्सेना के तत्वाधान में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, नेशनल कोच सहित फुटबाल खिलाड़ी आदि उपस्थित रहेंगे और पत्रकार बंधुओं के लिए स्नेह भोज का भी आयोजन रखा गया है 

मनचाही हेयर स्टाइल के लिए राजधानी भोपाल आदि के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं 
कांग्रेस नेता राकेश राय ने किया नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ
sehore news
सीहोर। शहर के लीसा टाकिज परिसर में शुक्रवार को स्मार्ट गैलेक्सी सैलून का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राकेश राय ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्मार्ट गैलेक्सी सैलून के संचालक सुनील सेन ने बताया कि अब क्षेत्रवासियों को मनचाही हेयर स्टाइल के लिए राजधानी भोपाल आदि के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। चेहरे का लुक चेंज करने में हेयरस्टाइल का बहुत बड़ा हाथ होता है और रोजाना सुंदर दिखने के लिए भोपाल जाने की जरूरत नहीं है। शहर के स्मार्ट गैलेक्सी सैलून में ही सभी तरह के हेयर स्टाइल आदि उचित दामों पर बनाई जाती है।   इसके अलावा पार्लर का भी इस आधुनिक दुकान में किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: