सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी

मुसीबत में है शहर के सैकड़ों हितग्राही, नहीं डाली जा रही है आवास किश्त की राशि
शिवसेना युवा सेना ने संयुक्त कलेक्टर को दिया ज्ञापन 
sehore news
सीहेार। शिवसेना युवा सेना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेटोरेट पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के पीडि़त हिग्राहियों के हित में संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन दिया। युवा सेना जिला उपाध्यक्ष  सुनील राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका की सुस्त कार्यशैली के विरोध में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने संयुक्त कलेक्टर को बताया की बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्ते नहीं पहुंच रहीं है। शहर के सैकड़ों हितग्राहियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई पात्र हितग्राहियों के अबतक सूची में नाम तक नहीं आए है। नपा में कार्यरत योजना क्रियान्वयन से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हितग्राहियों से किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत की मांगी जा रहीं है।  युवासेना उपाध्यक्ष श्री राय ने प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम नगर पालिका परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियांवयन कार्यशेल्ी को दुरूस्त करने और पात्र हितग्राहियों को तत्काल योजना का लाभ दिलाने के लिए दिया है। परिणाम नहीं मिलने पर युवासेना कार्यकर्ता नगर पालिका और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौपने वालों में आकाश रावत, प्रदीप नागर, विशाल पाटीदार, शुभम पाटीदार, शुभव वर्मा, शेलेंद्र यादव, लवीश राजपूत, विजय भारती, सौरभ वर्मा, पंकज मालवीय, आदर्श शर्मा, त्रिलोक पाटीदार, योगेंद्र मालवीय, रवि विश्वकर्मा, रविन्द्र पटेल, रवि शर्मा, विकास राय, अतुल राय सोनू त्यागी, जय गोस्वामी मयंक जोशी सहित अन्य कार्यकर्तागण शामिल है। 

आगंवाडी केन्द्र ,स्कुल ,तथा छात्रावास का निरिक्षण

sehore news
मध्यप्रदेश  राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य माननीय अंजू मिश्रा ने सीहोर जिले में संचालित आगंवाडी केन्द्र ,स्कुल ,तथा छात्रावास का निरिक्षण  किया  तत्पश्चात शामकीय जिला चिकित्सालय में शिशु वार्ड  का निरिक्षण किया तथा  बच्चो से संबंधीत इलाज तथा देखभाल हेतु अस्पताल  प्रबंधन को हिदायत दी।  इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राम स्वरूप साहु , सदस्य श्री मती चन्द्रा जैन, अनिल सक्सैना, जूगल किशोर तथा सामाजिक कार्यकर्ता शशि राठौर  अपस्थित रही ।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक आज
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन, ई-रोल के संबंध में दी जाएगी जानकारी 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के सेट एवं आवश्यक जानकारी के लिए बैठक आयोजित की गई है। साथ ही इस दौरान राजनैतिक दलों की बैठक भी आयोजित की जाएगी।  बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे आयोजित होगी। बैठक में ई-रोल के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों उपस्थिति अपेक्षित है।

दो दिवसीय रोजगार मेले आज से होगा प्रारंभ

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान में बेरोजगारों के लिये दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 22-23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक पीजी कालेज सीहोर में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रामण पत्रो सहित उपस्थित हों। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं। रोजगार मेले में एलआईसी सीहोर, एसबीआई लाईफ सीहोर, सेनापति सिक्योरेटी सर्विस, एसआईएस नीमच, ट्राईडेंट कंपनी बुदनी, ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस सीहोर, एमीनेंस टेली सीहोर, आईएमसी हार्बल लुधियाना, एचडीएफसी लाईफ सीहोर, विक्ट्री टरमिनल फाइनेशियल सर्विस, सेल मेन्युफेक्चिरिंग कंपनी आष्टा, संपूर्ण समिति जबलपुर, शिवशक्ति बायो टेक्निलॉजी भोपाल, धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स, एडवांस इलेक्ट्रिक प्रा., अमलताश मल्टीलेवल मार्केटिंग आदि कपंनियों द्वारा योग्यता अनुसार विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।

सातवें वेतनमान के अनुमोदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी 

सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन पूर्व में शासन द्वारा 31 दिसम्बर तक कराने के निर्देश दिए थे। शासन ने अब कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन की तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वह अपने विभाग में पदस्थ सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सातवें वेतनमान का निर्धारण कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमोदन 31 मार्च 2019 तक आवश्यक रूप से करा सकते हैं।

आष्टा में आयोजित आयुष्मान भारत निरामयम् स्वास्थ्य शिविर में 351 हितग्राहियों का हुआ उपचार
40 चिन्हित हितग्राहियों को गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु रेफर किया गया
sehore news
आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) अंतर्गत आयोजित आयुष्मान निरामयम् मध्यप्रदेश योजन अंतर्गत सिविल अस्पताल आष्टा में निःशुल्क विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों के 351 हितग्राही ने पंजीयन कराया वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल द्वारा जांच उपरांत 40 हितग्राहियों को गंभीर बीमारियों में चिन्हित करते हुए उन्हें मेडिकल कालेज भोपाल, शासकीय हमिदिया अस्पताल भोपाल, जिला चिकित्सालय सीहोर तथा आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत चिन्हित निजी चिकित्सालयों में रेफर किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 351 हितग्राहियों की जांच के उपरांत स्त्रीरोग से संबंधित 02, नेत्र रोग 06, मेडिसिन के 12, नाक नाक गले से संबंधित 05, अस्थी रोग 07, शिशु रोग से संबंधित 02, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्र से संबधित 06 हितग्राहियों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय सीहोर के लिए रेफर किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.बीके चतुर्वेदी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अमीता श्रीवास्तव, बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता, डॉ.जीडी सोनी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एके जैन, डॉ.बुसरा सिद्धिकी, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.साईनी अंजूम, डॉ.रजनी वर्मा, डॉ.करम हुसैन, डॉ.स्वीटी जैन, डॉ.तैसीन फातमा द्वारा चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई गई वहीं शिविर की सफलता के लिए बीईई श्री मोहन श्रीवास्तव,बीसीएम श्री तरूण राठौर, श्री ओपी परसाई सहित समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता अधिकारी/कर्मचारियो का विशेष योगदान रहा। जिला स्तर पर रेफर हितग्राहियों का उपचार 26 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में किया जाएगा।      

कृषि विपणन पुरस्कार योजना अन्तर्गत कूपन ड्रा का कार्यक्रम निरस्त

सहायक संचालक कृषि उपज मंडी समिति श्री करुणेश तिवारी ने बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018 के अन्तर्गत कूपनों के ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। यह आयोजन अपरिहार्य कारणों से ड्रा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। कार्यक्रम की आगामी तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।

शहरी क्षेत्र में लगाए जा रहे निःशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर
विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा उपचार एवं निःशुल्क जांच
सीहोर शहरी क्षेत्र की मलीन बस्तियों तथा वंचित समुदाय के लिए आउटरीच निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 20 फरवरी से किया जा रहा है। शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों तथा आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार की स्वाथ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है वहीं लेब तकनीशियनों द्वारा भी निःशुल्क लैब जंाच की जा रही है। ये सभी शिविर अलग-अलग दिवसों तथा तिथियों में 14 मार्च 2019 तक संचालित होंगे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने जानकारी दी कि 23 फरवरी जमशेदनगर, 25 फरवरी इन्द्रानगर, 27 फरवरी बड़ियाखेडी, 28 फरवरी साल्वेट कालोनी, 2 मार्च दुर्गा कालोनी,4 मार्च तलाईया मोहल्ला,6 मार्च दशहरा वाला बाग,7 मार्च भागवती कालोनी,9 मार्च स्वदेश नगर,11 मार्च लूनिया मोहल्ला,13 मार्च रानी मोहल्ला,14 मार्च संजय कालोनी की आंगनबाडी में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीलिप चैरसिया, डॉ.नीरा श्रीवास्तव, डॉ अमित राजवानी, डॉ.श्रीमह स्वदेश साहू, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक मालवीय, स्टाफ नर्स श्रीमती कविता मालवीय, श्रीमती कविता अमरूते, लेब तकनीशियन श्री पंकज शर्मा, एड्स काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू, श्री कुलदीप तिग्गा एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत ए.एन.एम.श्रीमती ममता भादे, रेखा तोमर, छाया शर्मा, श्रीमती ज्योति सोलंकी, श्रीमती मीना सोनी, सुरा पणीकर, रूपा सोनी, जमना मालवीय, रेणु भावसार, रामरति सविता, बिल्किस फातिमा, ताजवर खानम एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। इन शिविरों में लैब तकनीशियन द्वारा निःशुल्क जांच की जा रही है वहीं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निःशुल्क उपचार कर हितग्राहियों को दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

किसानों को फसल ऋण माफी के बाद प्रदाय किए जाएंगे उन्नत बीज 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों को राहत एवं आर्थिक समृद्धि के लिए बड़े पैमाने पर उन्नत बीज प्रदाय किये जाएगें। इसके लिए राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं को और अधिक गतिशील बनाया जाएगा। किसानों को जिंदगी भर कर्ज की स्थिति में रहने से उबारने के लिए जय किसान ऋण माफी योजना एक सार्थक कदम है। अगला कदम किसानों की आर्थिक समृद्धि है। उन्नत बीज प्रदाय से किसन लाभांवित होंगे। करीब 85 प्रतिशत किसान सीमांत और लघु श्रेणी के हैं। इनके पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है। सहकारी क्षेत्र में बीज उत्पादक एवं विपणन संघ को बीज ग्रेडिंग और आपूर्ति का जिम्मा देकर गतिशील बनाया जाएगा। किसानों को मुर्गी पालन, मत्स्य-पालन, खाद्य प्र-संस्करण जैसे व्यवसाय से आमदनी बढ़ाने में सहकारी क्षेत्र पूरा सहयोग करेगा।   

लोकसभा निर्वाचन को लेकर मद्य निषेध दलों का गठन 

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दकी के मार्गदर्शन में जिले में मद्य नियंत्रण दल का नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के दौरान अवैध शराब अधीपत्य/परिवहन/बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में आबकारी विभाग के विशेष दलों का गठन किया गया है।         विधानसभा क्षेत्र अनुसार गठित दलों में विधानसभा क्षेत्र आष्टा, इछावर एवं सीहोर के लिए दल प्रमुख सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.के.साहू एवं सदस्य सुश्री शारदा करोलिया, श्री ललित गीते, श्रीमती प्रियवंदना पाण्डेय एवं विधानसभा क्षेत्र बुदनी के लिए दल प्रमुख सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जहांगीर खान एवं सदस्य सुश्री अरुणा शुक्ला, श्री सेवाराम रघुवंशी, श्री राजकुमार सीतलानी, वैभव नागवंशी शामिल हैं। यह दल जिले में विधानसभावार अवैध मदिरा के विक्रय एवं वितरण, अवैध धारण, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे। यह दल तत्काल प्रभाव से निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक क्रियाशील रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: