सूखी भूमि को सिंचित करने पूर्व सीएम से किसानों ने मांगा की स्टाप डेम
सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से ग्राम चंदेरी सहित अन्य ग्रामों के किसानों ने सूखी पड़ी कृषि उपयोगी जमीन की सिंचाई के क्षेत्रिय नदी पर डेम बनाने और तकीपुर के क्षतिग्रस्त डेम की मरम्मत करने सहित किसानों ने कर्ज माफी की राशि बैंक खातों में शीघ्र पहुंचाने और गुलाबी फार्म भरने वाले किसानों को भी कर्ज माफी योजना का लाभ देने की की मांग की। किसानों ने एसएस मेवाड़ा के नेतृत्व में पुष्पों से स्वागत किया। किसानों ने श्री सिंह को ज्ञापन भी दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में भगवान सिंह, मुकेश सिंह, अचल सिंह, बने सिंह, गोपाल सिंह, अर्जुन सिंह, दीनक मेवाड़ा नरेश मेवाड़ा सहित अन्य किसान मौजूद थे।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा मनाया गया बिटियाॅ उत्सव
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर जिला सीहोर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर बालिकाओं का स्वागत तथा उनकी माताओं का सम्मान करने के उद्देश्य से बिटियाॅ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे ग्राम बरखेडी में मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य माननीय श्रीमती अंजू मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बिटियाॅ उत्सव मनाया गया। माननीय अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की बालिकाओं का स्वागत तथा सम्मान हर स्तर पर होना चाहीये। उन्हे समाज की मुख्य धारा से जुडना होगा तभी सबका विकास होगा। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा हेतु उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलवाया। अतिथियों द्वारा बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान किये गयें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं कानूनों की जानकारी प्रदान की तथा बालक बालिका दोनो को समान समझकर परिवार द्वारा उनकी देखभाल करनी चाहिये। लडका शिक्षित होगा तो एक ही कुल का नाम रोशन होगा जबकी लडकी शिक्षित होगी तो दो कुलो का नाम रोशन करेगी। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चन्द्र जैन, अनिल सक्सैना, जुगल किशोर, तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित रही। इसी प्रकार ग्राम पंचायत थुनाकलाॅ में बिटियाॅ उत्सव तथा महिला मंच का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, विधिक सेवा से जगदीश दुबे आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित रही। कार्यक्रम में बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। तथा महिलाओं बालिकाओं संबंधी कानूनों की पाठ्य सामगी वितरीत की गई।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने तथा अंतिम निर्वाचक नामावली के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। साथ पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस में गठित प्रकोष्ठ में शिकायत कर सकते हैं। विधानसभा क्षेत्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्थैतिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, वीडियो निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेखांकन दल गठित किए गए हैं। बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन, उल्लंघन पर कार्रवाई, व्यय लेखे संधारित करने तथा इनके संचालन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, चुनाव अपराध अधिनियम, जुलूस एवं सभाओं के लिए अनुमति, वाहनों के उपयोग एवं अनुमति, ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग के लिए अनुमति तथा पेड न्यूज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
अंतिम निर्वाचक नामावली
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतिम निर्वाचक नामावली जारी की गई। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि 02 एवं 03 मार्च को विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। आयोग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ 2019 की अंतिम प्रकाशित नामावली की प्रति के साथ मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे ताकि नाम जुड़वाने से शेष रहे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सके। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 14 मार्च तक किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित अन्य शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन
बैठक संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के संबंध में जानकारी दी गई कि इस अधिनियम के तहत संपत्ति की स्वामी की लिखित अनुमति के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खडिया, रेग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करने पर एक हजार रूपए तक के जुर्माने से दण्डनीय हो सकेगा। यदि किसी राजनैतिक दलों या अन्य व्यक्तियों द्वारा शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर बैनर लगाए जाते हैं तथा विद्युत टेलीफोन के पोल पर झण्डे लगाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कॉल सेंटर प्रारंभ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कॉल सेंटर प्रारंभ कर दिया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है । इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदान केन्द्र में दर्ज हैं । मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर मतदाता सूची के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 28 फरवरी तक सभी नवीन मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया जाना है, जिन मतदाताओं को पहचान पत्र 28 फरवरी तक प्राप्त न हो पाएं वे 1950 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
उद्योग स्थापना के लिए 10 लाख से 2 करोड़ तक ले सकते हैं ऋण
मध्यप्रदेश शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वयं के नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें आवेदक को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग का होना आवश्यक है। इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों को पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम रूपये 12 लाख, बीपीएल हेतु 20 प्रतिशत अधिकतम रूपये 18 लाख रूपये तथा पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष व महिला उद्यमियों हेतु 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक रूपये 5 लाख प्रतिवर्ष का भी प्रावधान है। इसमें पात्रताएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के समान है।
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 530 आवेदकों का हुआ चयन
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 22 फरवरी 2019 को चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में एस.आई.एस नीमच में 24 आवेदक, ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस में 21 आवेदक, अमल्तास मल्टीवेन्चर प्रा.लित्र में 78 आवेदक, आई.सी.ई.ए. एकेडमी में 15 आवेदक, एनीमेंस टैली में 30 आवेदक, एच.डी.एफ.सी लाइफ में 45 आवेदक, आई.एम.सी. हर्बल में 22 आवेदक, एसबीआई लाईफ इंष्योरेंष में 48 आवेदक, बोनांजा पोर्टफेलिया लि. में 15 आवेदक, धनवन्तरी डिस्ट्रीब्यूटर्स में 32 आवेदक, अपोलो मेड स्किल भोपाल में 41 आवेदक, सुपर एलेक्स जयपुर में 20 आवेदक, शिवशक्ति बॉयो टेक्नोलॉजी लि. में 20 आवेदक, एल.आई.सी. सीहोर में 52 आवेदक, वेस्टीज इंण्डिया प्रा. लि. में 67 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। मेले में लगभग 832 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 530 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 27 फरवरी को
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आगामी 27 फरवरी को भोपाल में वल्लभ भवन-2 की पाँचवीं मंजिल स्थित सभागार में कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस होगी। कॉन्फ्रेन्स का एजेंडा भी निर्धारित कर लिया गया है। सभी कमिश्नर्स और कलेक्टर्स के साथ ही संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव, पुलिस महानिदेशक को कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहने को कहा गया है। कॉन्फ्रेंस में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रबंध, प्रोजेक्ट गौ-शाला, स्व-रोजगार योजनाओं की समीक्षा, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, बिजली बिलों के दोष दुरस्त करने, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आगामी बोर्ड परीक्षाओं जैसी प्राथमिकताओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
महिला बाल विकास विभाग ने मनाया गया बिटिया उत्सव
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर जिला तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर बालिकाओं का स्वागत तथा उनकी माताओं का सम्मान करने के उद्देश्य से बिटिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे ग्राम बरखेडी में मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती अंजू मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बिटिया उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की बालिकाओं का स्वागत तथा सम्मान हर स्तर पर होना चाहिये। उन्हे समाज की मुख्य धारा से जुड़ना होगा तभी सबका विकास होगा। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा हेतु उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलवाया। अतिथियों द्वारा बालिकाओं को िखलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान किये गये। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री रामस्वरूप साहू ने कहा कि बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं कानूनों की जानकारी प्रदान की तथा बालक-बालिका दोनों को समान समझकर परिवार द्वारा उनकी देखभाल करनी चाहिये। लडका शिक्षित होगा तो एक ही कुल का नाम रोशन होगा जबकी लडकी शिक्षित होगी तो दो कुलो का नाम रोशन करेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत थुनाकला में बिटिया उत्सव तथा महिला मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। तथा महिलाओं बालिकाओं संबंधी कानूनों की पाठ्य सामगी वितरीत की गई। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चन्द्र जैन, श्री अनिल सक्सेना, श्री जुगल किशोर, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल, विधिक सेवा से श्री जगदीश दुबे आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित थे।
पेड न्यूज संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को 3 बजे से पेड न्यूज तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेड न्यूज पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया।
तहसीलदार सुधीर कुशवाह को अस्थाई रूप से सौंपा नवीन, नगरीय तहसील सीहोर का प्रभार
शासन द्वारा नगरीय निकाय अन्तर्गत नगर तहसील सीहोर के गठन किये जाने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा तहसीलदार सीहोर श्री सुधीर कुशवाह को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से अन्य आदेश होने तक नवीन नगरीय तहसील में तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया है।
अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम से मिली सीहोर की आकांक्षा
सीहोर। शहर की बेटी को वियतनाम में अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम से हाथ मिलाने का मौका मिला है। कथक नृत्य में पोस्टग्रेजुएट आकांक्षा शर्मा गंगा आश्रम निवासी दवाई निर्माता सतीष अगन शर्मा की पुत्री है। प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम वियतनाम में विगत दिवस आयोजित उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किंगजांग से मिटिंग करने पहुंचे थे। सेंटएनी स्कूल और स्वागामी विवेकानंद कॉलेज की स्टुडेंट रहीं आकाक्षा शर्मा सॉप्टवियर इंजीनियर है। सिंगापुर के सिटी बैंक में कार्यरत सॉप्टवियर इंजीनियर कईयूर दुबे से वर्ष २०१५ में आकाक्षा की शादि हुई है। कम्पनी के द्वारा मिली छुटिटयों को मनाने वियतनाम अमेरिका में अमेरिकियों के बीच खड़ी आकांक्षा को ट्रम से हाथ मिलाने का अवसर प्राप्त हुआ है।
अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम से मिली सीहोर की आकांक्षा
सीहोर। शहर की बेटी को वियतनाम में अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम से हाथ मिलाने का मौका मिला है। कथक नृत्य में पोस्टग्रेजुएट आकांक्षा शर्मा गंगा आश्रम निवासी दवाई निर्माता सतीष अगन शर्मा की पुत्री है। प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम वियतनाम में विगत दिवस आयोजित उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किंगजांग से मिटिंग करने पहुंचे थे। सेंटएनी स्कूल और स्वागामी विवेकानंद कॉलेज की स्टुडेंट रहीं आकाक्षा शर्मा सॉप्टवियर इंजीनियर है। सिंगापुर के सिटी बैंक में कार्यरत सॉप्टवियर इंजीनियर कईयूर दुबे से वर्ष २०१५ में आकाक्षा की शादि हुई है। कम्पनी के द्वारा मिली छुटिटयों को मनाने वियतनाम अमेरिका में अमेरिकियों के बीच खड़ी आकांक्षा को ट्रम से हाथ मिलाने का अवसर प्राप्त हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें