रजक समाज के द्वारा जिले भर में मनाई गई स्वच्छता के जनक बाबा गाडगे की जयंती
लगाई जाएगी गाडगे की प्रतिमा, लोटिया नाका घाट का होगा सौन्दर्यीकरण- नपाध्यक्ष युवाओं के साथ महिलाओं ने किया रक्तदान, , मरीजों को किया गया फलों का वितरण, समाज की प्रतिभाओं को किया गया सम्मान, शहीदों के लिए स्वच्छा से किया समाजजनों ने दान, हजारों लोगों ने भंडारे में ग्रहण किया महाप्रसाद
सीहोर। अखिल भारतीय धोबी रजक महासंघ युवा इकाई द्वारा शनिवार को जिले भर में स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे की जयंती हषोउल्लास से मनाई गई। प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित इंदौर नाका स्थित धोबी घाट पर आयोजित किया गया। भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, वरिष्ठ नेता गौरव सन्नी महाजन, नागरिक बैंक उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष गहलौत सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बाबा संत गाडगे जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया। जिस के बाद युवाओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों को फलों का वितरण किया। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए स्वच्छा से समाजजनों ने दान किया।
प्रशंसा पत्र देकर किया गया सम्मानित
बाबा गाडगे जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा बाबा गाडगे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं मालयार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों और धोबी रजक महासंघ युवा इकाई के सदस्यों के द्वारा पुलवामा आजंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली आर्पित की गई। अतिथियों का संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद मालवीय जिला महामंत्री मुकेश बरेटा जिला महामंत्री राकेश मालवीय जिला उपाध्यक्ष सोनू मालवीय जिला मंत्री दिनेश मालवीय जिला मीडिया प्रवक्कता प्रकाश मालवीय,नगर अध्यक्ष सोनू मालवीय नगर उपाध्यक्ष महेश मालवीय सुनील मालवीय विनोद गौतम जवासिया राहुल मांगीलाल,अनिल मालवीय बबलू मुकेश मालवीय अनिल नारोलिया कैलाश बंजारा सचिन मालवीय ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों और रक्तदान शिविर में समाज की महिलाओं के हिस्सा लेने के सराहनीय कदम पर मोमेंटो और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संत गाडगे ने हीं दिया स्वच्छता का संदेश
समाजनों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा ने कहा की इंदौर नाका स्थित लोटिया नदी घाट का का सौदर्यीकरण किया जाएगा। समाज के लिए धर्मशाला निर्माण के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी। घाट के समीप बाबा संत गाडगे की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होने कहा की बाबा ने हीं स्वच्छता का संदेश दिया है इसी संदेश का पालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे है नपा भी शहर में स्वच्छता अभियान को क्रियांवित कर रहा है। पूर्व विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि समाज का यह पहला कदम सराहनीय है इस तरह के आयोजन समाज में होते रहना चाहिए आयोजन से समाज को आपसी बल और एकता मिलती है। नागरिक बैंक उपाध्यक्ष श्री गहलोत ने कहा कि जिस तरह या आयोजन भव्य रूप से सफल हुआ है उसका श्रेय समाजजनों को जाता है इस तरह के आयोजन से समाज को यहां संदेश मिलता है कि एकता में ही शक्ति है। वरिष्ठ नेता श्री महाजन ने आयोजन को लेकर समाज जनों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान महा प्रसादी का आयौजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण अंचल के समाजजन सम्मिलित हुए।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों का निरीक्षण
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल (आई.ए.एस.) द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। श्री कौल ने निर्वाचन के लिए तैयार किए जा रहे मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन स्ट्रांग रूम को देखा और कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विनय कुमार तिवारी से विस्तृत जानकारी लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की। श्री कौल ने कलेक्ट्रेट स्थित अपर कलेक्टर कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैइक में उन्होंने निर्वाचन व्यय की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे, रिटर्निंग अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, कार्यपालन यंत्र पीआईयू श्री विनय कुमार तिवारी, एनआईसी अधिकारी श्री संजय जोशी, तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 28 फरवरी को होगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि विभाग एवं ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, विद्युत मंडल, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत (पंचायत प्रकोष्ठ, 03 से 05 वर्ष तक एक ही स्थान पर सचिव की स्थापना के संबंध में) समीक्षा की जाएगी।
जिले की चारों विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 907315, विधानसभा निर्वाचन के बाद 19942 मतदाता और जुड़े
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ द्वारा कर दिया गया है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक सीहोर का चयन कर प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए 2 एवं 3 मार्च को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष केम्प का आयोजन किया जाएगा।
विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी अंतिम प्रकाशन की स्थिति में
जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1205 है। वहीं मतदाताओं की संख्या कुल 907315 है। जिसमें 473234 पुरुष, 434059 महिला एवं 22 अन्य शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी में कुल मतदान केन्द्र 348 तथा मतदाताओं में 130524 पुरुष, 119191 महिला एवं 7 अन्य, 157-आष्टा में मतदान केन्द्र 331 तथा मतदाताओं में 131801 पुरुष, 121191 महिला एवं 4 अन्य, 158-इछावर में मतदान केन्द्र 269 तथा मतदाताओं में 106930 पुरुष, 97109 महिला एवं 3 अन्य इसी प्रकार 159-सीहोर में कुल मतदान केन्द्र 257 तथा मतदाताओं में 103979 पुरुष, 96568 महिला एवं 8 अन्य मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2018 के समय मतदाताओं की जानकारी
जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1205 है। वहीं मतदाताओं की संख्या कुल 887373 है। जिसमें 462899 पुरुष, 424448 महिला एवं 26 अन्य शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी में कुल मतदान केन्द्र 348 तथा मतदाताओं में 127972 पुरुष, 116890 महिला एवं 9 अन्य, 157-आष्टा में मतदान केन्द्र 331 तथा मतदाताओं में 129158 पुरुष, 119109 महिला एवं 7 अन्य, 158-इछावर में मतदान केन्द्र 269 तथा मतदाताओं में 104670 पुरुष, 94978 महिला एवं 2 अन्य इसी प्रकार 159-सीहोर में कुल मतदान केन्द्र 257 तथा मतदाताओं में 101099 पुरुष, 93471 महिला एवं 8 अन्य मतदाता शामिल हैं।
अंतिम प्रकाशन उपरांत वृद्धि हुए मतदाताओं की विधानसभावार जानकारी
जिले में कुल बढ़े हुए मतदाताओं की संख्या कुल 19942 है। जिसमें 10335 पुरुष, 9611 महिला एवं अन्य में से 4 कम हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी में 2552 पुरुष, 2301 महिला, 157-आष्टा में 2643 पुरुष, 2082 महिला, 158-इछावर में 2260 पुरुष, 2131 महिला, 159-सीहोर में 2880 पुरुष, 3097 महिला मतदाताओं में वृद्धि हुई है।
अंतिम प्रकाशन 27 दिसंबर 2018 के अनुसार विधानसभावार सेवा निर्वाचकों की जानकारी
जिले में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 1055 है। जिसमें 1052 पुरुष एवं 3 महिला शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी में 175 पुरुष, 157-आष्टा में 304 पुरुष, 158-इछावर में 240 पुरुष, 159-सीहोर में 333 पुरुष एवं 3 महिला सेवा निर्वाचक शामिल हैं।
बाइक रैली में दिया कानून के प्रति जागरुकता का संदेश
महात्मा गांधी की 150 वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर पैरालीगल वालिटिंयर्स द्वारा बाइक रैली निकाली गई। रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ऋषभ कुमार सिंघई द्वारा न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय होते हुए भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, मछली पुल, लुनिया चौराहा होतु हुए पुलिस लाईन मार्ग से जमोनिया रोड़, हसनपुरा, रायपुरा होते हुए बड़ी मुंगावली पहुंची जहां पर शिविर आयोजित किया गया। रैली के दौरान पैरालीगल वालिटिंयर्स द्वारा गांधी जी के उपदेशों एवं विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा संचालित योजनाओं के पंपलेट बांटते हुए कानून के प्रति लोगों में जागरुकता लाने तथा लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया गया। रैली उपरांत पैरालीगल वालिटिंयर्स के साथ ग्राम पंचायत बड़ी मुंगावली में विधिक साख्रता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री शैलेन्द्र नागौत्रा द्वारा ग्रामीणों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का अनुशरण करने की सलाह देते हुए सालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकरी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 9 मार्च को जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी श्री नागौत्रा को बताया और कानूनी जानकारी के संबंध में प्रश्न भी पूछे गए। जिनके उत्तर उन्होंने उदाहरण देकर समझाए गए।
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 154 आवेदकों का हुआ चयन
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 23 फरवरी को चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में एस.आई.एस नीमच में 16 आवेदक, ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस में 25 आवेदक, अमल्तास मल्टीवेन्चर प्रा.लित्र में 30 आवेदक, आई.सी.ई.ए.एकेडमी में 12 आवेदक, एनीमेंस टैली में 32 आवेदक, एच.डी.एफ.सी लाइफ में 25 आवेदक, आई.एम.सी. हर्बल में 12 आवेदक, एसबीआई लाईफ इंष्योरेंश में 17 आवेदक, बोनांजा पोर्टफेलिया लि. में 04 आवेदक, धनवन्तरी डिस्ट्रीब्यूटर्स में 19 आवेदक, शिवशक्ति बॉयो टेक्नोलॉजी लि. में 17 आवेदक, एल.आई.सी. सीहोर में 09 आवेदक, आईसैट पीएमकेके सीहोर में 14 आवेदकों प्राथमिक रूप से चयन किया गया। मेले में लगभग 311 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 154 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
अपैल से लागू होगी इंदिरा ज्योति किसान योजना
प्रदेश के 10 हॉर्स-पॉवर तक के कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि को आधा करने के संबंध में इंदिरा किसान ज्योति योजना लागू की जायेगी। योजना अप्रैल माह से लागू होगी। योजना में प्रदेश के 10 हॉर्स-पॉवर से अधिक के फ्लेट रेट स्थायी कृषि पम्प कनेक्शनों को वर्तमान में लिये जा रहे 1400 रुपये प्रति हॉर्स-पॉवर प्रतिवर्ष की दर से एवं 10 हॉर्स-पॉवर तक के स्थायी कृषि पम्प कनेक्शनों को 700 रुपये प्रति हॉर्स-पॉवर प्रतिवर्ष की दर से विद्युत प्रदाय की जायेगी। अंतर की राशि राज्य शासन द्वारा वितरण कम्पनी को सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। योजना में 10 हॉर्स-पॉवर तक के मीटरयुक्त स्थायी और अस्थायी कृषि पम्प उपभोक्ताओं द्वारा वर्तमान में देय ऊर्जा प्रभार की दर में 50 प्रतिशत की रियायत देते हुए निर्धारित दर से अंतर की राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा वितरण कम्पनी को अतिरिक्त सब्सिडी के रूप में किया जायेगा।
मुख्यमंत्री निकाह योजना अन्तर्गत सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन आज
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत सीहोर जिले में सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन रविवार 24 फरवरी को किया जाएगा। सामूहिक निकाय कार्यक्रम में 129 जोड़ों को निकाह होगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात:11 बजे जिले की शेरपुर/तकीपुर ग्राम पंचायत में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें