नयी दिल्ली, 04 फरवरी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नये निदेशक ऋषी कुमार शुक्ला ने आज इस पद का कार्यभार संभाल लिया। भारतीय पुलिस सेवा के 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी श्री शुक्ला इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं ढांचागत विकास निगम के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे थे। वह दो वर्ष तक राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद पर भी रहे। लगभग 35 वर्ष के कैरियर में उन्होंने खुफिया एजेन्सी गुप्तचर ब्यूरो में भी काम किया। श्री शुक्ला दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। उन्हें वर्ष 1999 में उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 2007 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने देश- विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। निदेशक का पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि इस जांच एजेन्सी की गौरवशाली परंपरा है और देश के लोगों में इसकी अच्छी साख है इसलिए सभी को पेशेवर कौशल पर ध्यान देना होगा।
सोमवार, 4 फ़रवरी 2019
ऋषी कुमार शुक्ला ने सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें