डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर की जानकारी फ्लैक्स के माध्यम से मतदाताआंे की सहायता हेतु कंट्रोल रूम संचालित
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव नोड्ल अधिकारी
जिले के मतदाताओं की सहायता एवं सुविधा के लिए सहायता केन्द्र (कंट्रोल रूम) संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने कंट्रोल रूम पर निगरानी रखने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर की जानकारी कलेक्टेªट परिसर में फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित की गई है जिसमें मतदाता सूची में नाम जानने, फाॅर्म की स्थिति जानने, विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र जानने, अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम जानने, मतदान के बारे में जानने, अपनी शिकायत दर्ज कराने और ईव्हीएम के बारे में जानने के लिए मतदाता डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर पर संचालित वोटर हेल्प लाइन 1950 के अलावा टोल फ्री नम्बर 18002337017 के अलावा दूरभाष क्रमांक 07592-233302 पर सम्पर्क कर सकते है। डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर की नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने बताया कि मतदाता उपभोक्ता केन्द्र 1950 पर निःशुल्क पूर्व उल्लेखित जानकारी हेतु सम्पर्क करने पर काॅल विदिशा जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम को हस्तांतरित किया जाने लगा है। निर्वाचन में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण हेतु पूर्व उल्लेखित नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
सौभाग्य योजना के हितग्राहियों के घरो में शत प्रतिशत कनेक्शन
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के अंतर्गत विदिशा जिले के शत प्रतिशत अविद्युतीकृत घरो में विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए जाने की कार्यवाही दिसम्बर 2018 में पूर्ण की जा चुकी है कि जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड विदिशा के महाप्रबंधक ने बताया कि जिन अविद्युतीकृत घरो में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने की कार्यवाही आज दिनांक तक पूर्ण नही हुई है वे उपभोक्तागण वृत्त कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-251064 पर कनेक्शन प्रदाय करने हेतु अवगत करा सकते है ताकि शेष घरो में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण की जा सकें।
सचिव निलंबित
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यो के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चितोरिया के सचिव श्री गिरीश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए र्है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निलंबन अवधि में श्री गिरीश श्रीवास्तव का मुख्यालय जनपद पंचायत सिरोंज नियत किया गया है। उन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन कार्यक्रम सात को
आरसेठी प्रशिक्षण संस्थान में घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण सात जनवरी से जारी था प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पांच फरवरी की दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। एसबीआई आरसेठी के निदेशक ने बताया कि समापन कार्यक्रम मंे प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु आरआरबी, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अन्त्यावसायी के सीईओ, एनयूएलएम के अलावा पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक को आमंत्रित किया गया हैं।
आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण मेें आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। सड़क दुर्घटना में कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम पीकलोन निवासी श्री लाखन सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती सुशीला बाई को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।
कलेक्टर कांफ्रेस पांच को
भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर कांफ्रेस का आयोजन पांच फरवरी को किया गया है। समीक्षात्मक बैठक कमिश्नर कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।
अमानक उर्वरक प्रतिबंधित
उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे ने जारी कर दिए है।जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति सीहोरा से कृभको नोएडा यूपी निर्माता कंपनी का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत का लाट व बैच नम्बर 06/अगस्त2018/एच/18पीपीएस का सेम्पल लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया है। पूर्व उल्लेखित उर्वरक व लाट नम्बर को जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
छह व्यक्तियों पर जुर्माना
जिला चिकित्सालय परिसर को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है। तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा परिसर का भ्रमण सतत किया जा रहा है। तम्बाकू नियंत्रण टीम के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने बताया कि गत दिवस तक जिला चिकित्सालय परिसर मंें धूम्रपान करते छह व्यक्तियों को पकड़ा गया है और उनसे जुर्माना राशि क्रमश्ः दो-दो सौ रूपए की वसूली करते हुए उन्हें काॅट्पा एक्ट अधिनियम 2003 के संबंध में जानकरी दी गई है।
अवैध खनिज परिवहन करते छह वाहन जप्त
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की धरपकड़ हेतु दस्ते गठित किए गए है वही खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले में अवैध खनिज उत्खनन परिवहनकर्ताओं की धरपकड़ जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि आज शनिवार को खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है। अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो डम्पर और चार टेªक्टर ट्रालियों को जप्त कर थाना खामखेडा के सुर्पुद किया गया है। खनिज अधिकारी श्री पटेल ने जप्त वाहनों के संबंध में बताया कि गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो डम्पर जप्त किए गए है इसके अलावा चार ट्रक ट्रालियों को भी पकडा गया है जिसमें से दो में रेत, एक में फर्शी पत्थर एवं एक ट्रेक्टर ट्राली जीरा गिट्टी अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
लोकार्पण-शिलान्यास की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्माण कार्यो को क्रियान्वित करने वाले विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो के तहत ऐेसे निर्माण कार्य जिनका लोकार्पण कराना है अथवा स्वीकृत निर्माण कार्य जिनका भूमिपूजन कार्य सम्पादित कराना है इस प्रकार के निर्माण कार्यो की सूची शीघ्र ही जिला पंचायत के नोडल अधिकारी डाॅ पीके मिश्रा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सूची निर्धारित फार्मेट मंे एक दिवस के भीतर ई-मेल आईडी ककेरअपक/उचण्हवअण्पद पर प्रेषित करते हुए मोबाइल नम्बर 9407256836 पर अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए है
पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
उपभोक्ताओं को जागरूक करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों से पुरस्कार हेतु आवेदन छह फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार हेतु चयन कैलेण्डर जनवरी-दिसम्बर 2018 तक की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर प्रदाय किए जाएंगे। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभागीय स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालो को नगद राशि एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार पर प्रदाय पुरस्कार तदानुसार एक लाख 11 हजार, द्वितीय 51 हजार, तथा तृतीय 25 हजार रूपए का प्रदाय किया जाएगा और तीनों पुरस्कारो में प्रशंस्ति पत्र भी विजेताओं को प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्रकार संभाग स्तर पर भी तीन पुरस्कार प्रदाय किए जाएंगे जिसमें प्रथम 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय पांच हजार रूपए के अलावा प्रशंसा पत्र प्रदाय किए जाएंगे। उपरोक्त पुरस्कारों के लिए व्यक्ति/संस्थाएं जिनके द्वारा पूर्व उल्लेखित अवधि में उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो के साक्ष्यों सहित आवेदन छह फरवरी तक कलेक्टेªट कार्यालय विदिशा की खाद्य शाखा से प्राप्त कर अवलोकन किये जा सकते है। समयावधि पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जाएंगे। पुरस्कारों का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 3 फरवरी को
विदिषा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3फरवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 3 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं।
सगड़ से पानी छोड़ा गया, कलेक्टर ने जायजा लिया
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज सगड़ बांध के आरडी-140 केनाल स्केप पर सगड़ बांध से बीना रिफायनरी के लिए छोडे़ गए जल के बहाव का जायजा लिया। संजय सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री मजहर खाॅन ने बताया कि सगड़ बांध में संग्रहित जल में से 5.5 क्यूवेक पानी नहर के माध्यम से छोड़ा गया है जो बेतवा नदी के माध्यम से होते हुए बीना रिफायनरी के लिए पूर्ति कराई जा रही है। जल छोड़ने से नदी में एक फीट पानी बढ़ने की संभावना है सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी एवं जल बहाव क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी कर उन्हें एलर्ट किया गया है।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना दो लाख से अधिक किसानों के आवेदन भरवाए गए
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में पात्रताधारी सभी किसानों के आवेदन पत्र दर्ज कराने का कार्य क्रियान्वित है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि दो दिवस के भीतर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सभी पात्रताधारियों के आवेदनों का पंजीयन शत प्रतिशत करा लिया जाए। जिन किसानों के द्वारा एक आवेदन हरा/सफेद भर दिया गया है अगर उनका दो या दो से अधिक जगह लोन की सूची में नाम है तो उनकी यूनिक आईडी से पोर्टल पर आवेदन दर्ज करने का कार्य किया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत विदिशा जिले में अब तक दो लाख 16 हजार 796 आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। कुल भरे गए आवेदनों में से हरे रंग के एक लाख 21 हजार 168, सफेद रंग के 83 हजार 749 तथा गुलाबी रंग के कुल 11 हजार 182 आवेदन शामिल है।
पाला तुषार से नुकसान की जानकारी शीघ्र दें
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि उनके कार्य क्षेत्रों में यदि कही पाला तुषार से फसलों को नुकसान हुआ है तो उसकी प्रारंभिक जानकारी अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि पाला तुषार से हुए नुकसान संबंधी जानकारी पटवारियों द्वारा सर्वे कराकर तीन दिवस के भीतर अधीक्षक भू-अभिलेख को उपलब्ध कराएं।
आरसीएमएस में दर्ज कर निराकृत करें
ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के नामांतरण ई सम्पदा से प्राप्त होने पर आरसीएमएस में दर्ज कर निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदारो को दिए है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक द्वारा सम्पदा पोर्टल से आरसीएमएस पोर्टल में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 112 के अंतर्गत पंजीयन की सूचना के साथ पंजीकृत विलेख की प्रति आरसीएमएस पोर्टल में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विदिशा जिले के सभी तहसीलदारों को ततसंबंध में निर्देशित किया गया है कि पंजीयन कार्यालय के द्वारा जारी निर्देशो का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करें एवं सम्पदा पोर्टल से आरसीएमएस पोर्टल में प्राप्त पंजीयन की सूचना पर आरसीएम में प्रकरण पंजीबद्व कर नियमानुसार नामांतरण की कार्यवाही समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
85 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ
खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी जारी है। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पादित अब तक के टीकाकरण कार्यो की समीक्षा अनुसार विदिशा जिले में 84.62 प्रतिशत से अधिक निर्धारित आयु वर्गो के छात्रों का टीकाकरण किया जा चुका है। शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 15 वर्ष आयु तक के विद्यार्थियों का एमआर टीकाकरण का कार्य पांच फरवरी तक जिले में क्रियान्वित किया जाएगा इसके पश्चात् आंगनबाडियों में दर्ज बच्चों का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। ऐसे बच्चे जो स्कूलों में अध्ययनरत है और किन्ही कारणों से टीका नही लगवा पा है वे नजदीक के शासकीय अस्पताल में पहुंचकर टीका लगवा सकते है। विकासखण्डवार अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 49450, ग्यारसपुर में 19691, कुरवाई में 23301, लटेरी 21761, नटेरन 28401, सिरोंज 37666 के अलावा विदिशा विकासखण्ड में 55480 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
राज्य शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (वर्ष 2017-18) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार व्यक्ति, दल, संस्था पुरस्कार वर्ष 2018 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार वित्तीय वर्ष (एक अपै्रल 2017 से 31 मार्च 2018) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यो के लिए ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2019 नियत की गई है। पुरस्कार के लिए श्रेणी ‘क’ राज्य स्तर पर और श्रेैणी ‘ख’ के प्रतिभागी के लिए संभाग स्तर पर संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग समिति का गठन होगा। इसमें संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, वन संरक्षक, संभाग में पदस्थ दो कलेक्टर जिन्हें संभागायुक्त सहयोजित करें, सदस्य होंगे। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त राजस्व अथवा विकास समिति के संयोजक सदस्य होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर संभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी अधिकतम पांच प्रविष्टि को अपनी अनुशंसा सहित अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को 15 मई 2019 तक प्रेषित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशंसा भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि अनुशंसित प्रतिभागी के विरूद्व किसी प्रकार की विभागीय जांच, अपराधिक मामला, गंभीर आचरण की कोई शिकायत प्रचलित न हो।
लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रत्याशियों के लिए व्यय सीमा 70 लाख निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों के लिए व्यय सीमा रूपए 70 लाख निर्धारित की है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभ्यर्थी का व्यय निर्धारित व्यय सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए। लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा कानून के अंतर्गत सीमा में किए गए सभी व्यय जैसे पोस्टर, बैनर, वाहन, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक विज्ञापन, जनसभा टेंट और ऐसे सभी व्यय जिनका रिकार्ड संधारित किया जाता है, इन सभी के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को व्यय के लिए बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य होगा और व्यय का भुगतान चैक द्वारा किया जाएगा। कानून के अधीन अनुमति प्राप्त नहीं होने वाले व्यय- जैसे निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्वेश्य से रूपए, शराब या अन्य किसी वस्तु एवं रिश्वत का वितरण करना आदि यह भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अपराध है और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन एक भ्रष्ट आचरण है। निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर परिणाम घोषणा की तारीख तक राजनैतिक दलों के पार्टी व्यय पर उड़नदस्ता के जरिए जिला प्राधिकारियें द्वारा नजर रखी जाएगी। यह व्यय अभ्यर्थी के व्यय में नही जोड़ा जाएगा फिर भी साक्ष्य के साथ अभिलेख, प्रेक्षकों की रिपोर्ट निर्वाचन परिणामों की घोषणा के 45 दिनों में विनिर्दिष्ट प्रोफार्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जानी चाहिए। जिन प्रकरणों में अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने में विफल हो जाता है, और नोटिस दिए जाने के बावजूद यह विफलता बनी रहती है तो ऐसे नोटिस के तामील किए जाने के 48 घंटो के बाद भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाएगीं, और निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहनो के इस्तेमाल के लिए अनुमति वापस ले जी जाएगी। जिन मामलों में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा नोटिस मिलने के 48 घंटो की समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नही किया जाता है तो यह माना जाएगा कि नोटिस में उल्लेखित छुपाई गई धनराशि की बात स्वीकार कर ली है और ऐसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में राशि को जोड़ा जाएगा। निर्वाचन व्यय मानिटरिंग के लिए केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, नोडल अधिकारी, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखा टीम, उडनदस्ता दल (एफएसटी) स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) एवं कंट्रोल रूम के जरिए व्यय निगरानी रखी जाएगी।
नर्सिंग सिस्टर और सिस्टर ट्यूटर की सीधी भर्ती परीक्षा आठ फरवरी को
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग सिस्टर एवं सिस्टर ट्यूटर की सीधी भर्ती के लिए आठ फरवरी को परीक्षा भोपाल में आयोजित की गई है। परीक्षा एमपी आॅन लाइन के माध्यम से होगी। अपर संचालक नर्सिंग द्वारा बताया गया है कि पूर्व में यह परीक्षा 24 जनवरी 2019 को आयोजित की जाना था, जिसे स्थगित किया गया था और एमपी आॅन लाइन द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि को आठ फरवरी 2019 री-शेड्यूल किया गया है।
प्रवेश चयन परीक्षा में 358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा नवमीं में एक सीट के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा दो फरवरी शनिवार को आयोजित की गई थी। संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन 483 विद्यार्थियों के द्वारा किया गया था जिसमें से 358 चयन परीक्षा में शामिल हुए है। क्रमांक/28/अहरवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें