श्रीहरि वृद्धाश्रम में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न
विदिषा 15 फरवरी 2019/श्रीहरि वृद्धाश्रम में शासकीय आयुष विभाग की ओर से आयुष विंग विदिशा के डॉ सौरभ विक्रम और फार्मासिस्ट विनोद साहू के नेतृत्व में आज शुक्रवार को आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी 40 वयोवृद्ध माता-पिता के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर जटिल रोगों तक की चिकित्सा की गई। चिकित्सक दल ने बुजुर्गों को भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाने का परामर्ष देते हुए बहुमूल्य औषधि पौधों से निर्मित औषधियों के सेवन की प्रक्रिया और उनके लाभ समझाए। अनेक बहुमूल्य आयुर्वेदिक औषधियों का वृद्ध रोगी की रोग की अवस्था अनुसार वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ सौरभ विक्रम ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति व्याधियों या रोगों को समूल समाप्त करने की श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है, जो हमे यह भी बताती है कि हमे अपने स्वास्थ्य की रक्षा किस प्रकार करनी चाहिए। आयुर्वेद पद्धति यही है कि स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोग को जड़ से नष्ट करना। जरा या वृद्धावस्था मंे बुज़ुर्गों को होने वाली सामान्य सहित विभिन्न गम्भीर बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से सरलतापूर्वक उपचार सम्भव है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न, शिविर में एक सौ आवेदनों का निराकरण किया गया
ग्रामीणजन शासन की नवीन योजनाआंे से अवगत हुए
कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम लायरा में आज जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया गया। कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या गांव में ही हल हो इसके लिए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जानकारी होना आवश्यक है। विधायक श्री सपे्र ने कहा कि जागरूकता होने पर हम अपने काम सुगमता से करा सकते है। विधायक श्री सप्रे ने ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना आए इसके लिए अभी से पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। जनपद अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीणजन शासकीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए आगे आएं। इससे पहले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर स्थल पर कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से विभागो के अधिकारियों द्वारा मौके पर एक सौ आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। शिविर में आयुष विभाग के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 135 मरीजो का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाइयां दी गई
आघुनिक मषीनों से नेत्र परीक्षण षिविर17 फरवरी को
विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में में17 फरवरी रविवार को नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया हैं। इस षिविर मे मरीजों के आखों की जांच श्री सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें नजर संबंधी समस्या या आखों से संबंघित कोई समस्या हो वे इस षिविर का लाभ उठा सकते है। मरीज अपना पंजीयन में17 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें