विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी

आघुनिक मषीनों से सुनने की जांच  24फरवरीको

विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 24 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल की डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो वह भी इस षिविर का लाभ ले सकतें हैं।मरीजों का पंजीयन 24 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

मांग पत्र के माध्यम से मकोडिया बांध निर्माण, रेल्वे के क्षेत्र सुविधाओं में विस्तार एवं ट्रेनों के स्टापेज हेतु विधायक शषांक भार्गव ने केन्द्रीय विदेष मंत्री से मांग की

विदिषाः पारिवारिक कार्यक्रम में विदिषा से बाहर होने के कारण विदिषा विधायक शषांक भार्गव रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृति भवन के लोकार्पण समारोह के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक भार्गव ने शहर वासियों को संस्कृति एवं कला को सहेजने के लिए बने नए भवन के लोकार्पण की शुभकामनायें दी है।  विधायक शषांक भार्गव विगत कई वर्षो से मकोडिया बांध निर्माण के लिए संघर्ष कर रहें है। मकोडिया बांध निर्माण से विदिषा एवं रायसेन जिले के किसानों की हजारों हैक्टर भूमि को सिचाई की सुविधा मिलेगी साथ ही बीना रिफाईनरी एवं विदिषा शहर को भरपूर पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने एक मांग पत्र के माध्यम से विदेष मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मकोडिया बांध निर्माण की केन्द्र सरकार से यथाषीघ्र स्वीकृति की मांग की है। साथ ही विधायक भार्गव ने विदेष मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को अपडाउनर्स को सुविधा हेतु गंजबासौदा, विदिषा, भोपाल, होषंगाबाद तक विषेष मेमो ट्रेन चलाये जाने, जैन धर्म के पवित्र तीर्थ षिखर जी जाने-आने के लिए विदिषा के यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो इस हेतु विदिषा से हावडा तक प्रतिदिन ट्रेन सुविधा, विदिषा से सीधे बैंगलोर जाने वाले यात्रियों के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस का स्टापेज, विदिषा के व्यापारियों एवं आमजन के हित में शताब्दी एक्सप्रेस का स्टापेज, विदिषा नगर में स्वीकृत खरीफाटक अण्डरब्रिज निर्माण यथाषीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे नगर वासियों को यातायात की सुलभ सुविधा प्राप्त हो सके। रेल्वे क्षेत्र की सुविधाओं एवं ट्रेनों के स्टापेज हेतु विधायक भार्गव की अनुपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया के मार्गदर्षन में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतिलया एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज कपूर, महेन्द्र यादव, रईस अहमद कुरैषी, रवि कपूर, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, अब्दुल मजीद खान, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंषी, अनुज लोधी, दीवान किरार, देवेन्द्रसिंह दांगी, डाॅ. राजेन्द्रसिंह दांगी, सुश्री प्रियंका किरार, राजकुमार डीडोत, सुनील शर्मा, प्रदीप वैद्य, सुनील रघुवंषी पाॅझ, डी.के. रैकवार, यषपाल रघुवंषी, दीपक दुबे आदि ने विदिषा सांसद एवं विदेष मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को विधायक शषांक भार्गव की ओर से मांग पत्र सौंपा।

रवीन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन लोकार्पित

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित रवीन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आज मैंदामील परिसर में सम्पन्न हुआ। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने अनावरण पट्टिका की रस्सी खींचकर भवन को लोकार्पित किया। संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डाॅ विजय लक्ष्मी साधौ ने इस प्रकार के भवन को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लोककला, लोक साहित्य के प्रस्तुतिकरण हेतु सुगमता से मंच प्राप्त होगा। सांस्कृतिक विचारधारा को फैलाने में उक्त भवन कारगर साबित होगा। उन्होंने रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन से विदिशा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुई है। उन्होंने प्रदेश में संस्कृति को बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।  संस्कृति मंत्री डाॅ साधौ ने कहा कि प्रदेश में हर चालीस किलोमीटर के उपरांत नई संस्कृति देखने को मिल रही है जो अपने आप में अद्भुत है और हृदय प्रदेश को एकजुटता में जोड़ने का काम कर रही है। सांस्कृतिक विचारों के आदान प्रदान में, ख्याति फैलाने में यह भवन मील का पत्थन साबित होगा।  कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि सांस्कृतिक भवन मात्र ईंटगारे, लोहे पत्थर से नही बना है बल्कि संस्कृति को बढावा देेने का केन्द्र बनेगा। उन्होंने वर्तमान में संस्कृति को सजोए रखना अपने आप में अविरल है। प्रदेश के छोटे-छोटे क्षेत्रों की संस्कृति को बढावा देेने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। संस्कृति से जहां लोगो को बौद्विक ज्ञान की सहजता से प्राप्ति होती है वही एकता को बल मिलता है।  स्थानीय सांसद एवं विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने दिए गए वचनों को पूरा करने की कड़ी में रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृति को बढावा देने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त समन्वय प्रयासों से प्रत्येक सांसद के क्षेत्र में एक-एक रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के निर्माण हेतु 60 प्रतिशत राशि का योगदान केन्द्र सरकार द्वारा शेष संबंधित राज्य का अंशदान होगा।  गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की 150 वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर उनकी स्मृति में एक-एक रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन बनाए जाने का निर्णय तत्कालीान  केन्द्रीय संस्कृति मंत्री द्वारा लिया गया था। इसी के अनुपालन में सबसे पहले मैंने विदिशा में इस भवन के निर्माण की पहल की है। श्रीमती स्वराज ने इस दौरान संसदीय काल की अवधि में विदिशा के विकास के संबंध में लिए गए निर्णयों को भी उन्होंने रेखांकित किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि संस्कृति हमें जोडे रखती है। सांस्कृतिक भवन का निर्माण विदिशा के लिए सौगात है आधुनिक टाउन हाल आज विदिशा को मिला है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य के संयुक्त प्रयास से गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन की पहल पूरी होने पर संबंधितों के प्रति आभार व्यक्त किया।  विदिशा जिले में नवनिर्मित उक्त नवीन भवन परिसर दस हजार वर्ग मीटर है जिसमें सांस्कृतिक भवन का निर्माण 3300 वर्ग मीटर में किया गया है। यह भवन अनेक सुविधाओं से सुसज्जित है जिसमें एक साथ पांच सौ लोगो के बैठने की व्यवस्था है। यह भवन पूर्ण वातानुकूलित, अग्नि सुरक्षा से सुसज्जित है। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विशेष ध्वनि और प्रकाश प्रणाली, भवन पूर्ण रूप से एलईडी रोशनी से विद्युतीकृत है। सौर आधारित बाहरी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। ध्वनिक दीवारे, सुव्यवस्थित पूर्वभ्यास कक्ष एवं सज्जागृह के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में आवश्यक अनेक विधाओं की पूर्ति से सुसज्जित है। कार्यक्रम के दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिको को दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्वांजली दी गई। लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में सांसद सागर श्री लक्ष्मीनारायण यादव, बासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी तथा विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। आगंतुको के प्रति आभार अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने व्यक्त किया वही कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया।

ओला वृष्टि से क्षति हुई फसलों का प्रभारी मंत्री द्वारा जायजा
शीघ्र सर्वे कर पीड़ितो को राहत राशि मुहैया कराई जाएगी
vidisha news
कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज विदिशा तहसील में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने पीड़ित किसानों का ढांढस बढाते हुए उनसे कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। वाजिब पीड़ितो को शत प्रतिशत राहत राशि मिलेगी। इसके लिए उन्होंने शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट देेने के निर्देश दिए है ताकि राशि वितरण का कार्य शीघ्र सम्पादित हो सकंे। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज विदिशा तहसील में ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम बिलाई में कृषक रामबाबू की चना फसल को तथा मानसिंह की क्षतिग्रस्त मसूर फसल को खेत में जाकर देखा। प्रभारी मंत्री ने ग्राम अम्बार में कृषक चतर सिंह, ग्राम करैया में बद्रीप्रसाद और ग्राम अम्बार में क्षतिग्रस्त फसल का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने भ्रमण के दौरान सर्वे दल के सदस्यों को सचेत करते हुए कहा कि एक भी पीड़ित कृषक सर्वे से वंचित ना रहें इसी प्रकार जिनके घर अथवा अन्य सम्पत्ति का नुकसान ओलावृष्टि से हुआ है उन सबको आरबीसी के प्रावधानो के तहत राहत राशि मिले इस हेतु डोर-टू-डोर तथा खेत-टू-खेत सर्वे करें और नुकसान का आंकलन पेन से लिखें ताकि उसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी काटपीट ना हो सकें। प्रभारी मंत्री श्री यादव के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा समेत अन्य अधिकारी के अलावा श्री महेन्द्र यादव, श्री देवेन्द्र राठौर, श्री अनुज लोधी, श्री दीवान किरार समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक साथ मौजूद थे।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आज विदिशा आएंगे

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 22 फरवरी शुक्रवार को विदिशा आएंगे। मंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार की प्रातः 8.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 9.30 बजे विदिशा आएंगे और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और आमजनों से भेंट करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट प्रातः साढे दस बजे एसएटीआई के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.30 बजे सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय संस्थान की प्रयोगशाला के शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिलावट जी का दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। साढे बारह बजे सिलावट समाज मंदिर चैपडा विदिशा में आमजनों से भेंट करेंगे तथा दोपहर एक बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट दोपहर दो बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन आज

एक जनवरी 2019 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम भेजा गया है। कार्यक्रम अनुसार एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के अनुसार समस्त कार्यवाहियां पूर्ण करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को पाबंद किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी शुक्रवार को किया जाएगा।

राजनैतिक दलों की बैठक आज

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन उपरांत आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 22 फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक नवीन कलेक्टेªट में स्थित कलेक्टर चेम्बर में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है।

पत्रकारवार्ता आज

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन उपरांत मीडियापर्सन को आवश्यक जानकारियां मुहैया कराए जाने के उद्वेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 22 फरवरी के पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। उक्त वार्ता नवीन कलेक्टेªट में स्थित कलेक्टर चेम्बर में दोपहर चार बजे से आहूत की गई है। जिले के सभी मीडियाबंधुओं से आग्रह गया है कि वार्ता में शामिल होने का कष्ट करें।

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन आज

जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में 22 फरवरी से शुरू होगा जो 24 फरवरी तक लगातार जारी रहेगा। कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि कृषि मेला तीनो दिन प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना कार्यक्रम आज  मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव टेलीकास्ट

शहरी युवाआं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना आरंभ की गई है। राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 22 फरवरी को युवाओं से रू-ब-रू हांेंगे। उक्त कार्यक्रम का प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लाइव प्रसारण किया जाएगा। विदिशा जिले की समस्त नगरपालिका, नगर परिषदों में लाइव प्रसारण के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि वहां उपस्थित जनसामान्य एवं युवाजन मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण देख व सुन सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: