मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22,मार्च, 107 वें बिहार दिवस के अवसर पर पूरे मधुबनी जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें मधुबनी जिले के विभिन्न विद्यालयों मंे खेल एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन टाउन हाॅल, मधुबनी मंे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री षीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जहां एक तरफ कई चर्चित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें कुंजबिहारी के द्वारा मै तो हवा हूॅ/ कंचन पांडेय के द्वारा जैहिये से गैलखिन सजना/ अर्जून राय एण्ड ग्रुप के द्वारा गणेष वन्दना/रंजना सिंह के द्वारा मिथिला वर्णन/ज्योति प्रिया के द्वारा कौने रंग मुंगवा एवं राजनीति रंजन के द्वारा गीत गैलियईत कोन जूलूम केलियई जैसी प्रस्तुति दी गई। वही कार्यक्रम के केन्द्र बिंदु में जिले के मिलेनियम वोटर्स और स्कूली बच्चे रहे। इनको लोक सभा आम निर्वाचन 2019 मंें व्यापक एवं नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 20.03.2019 को समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सफल होने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। षारदा झा, आराधना कुमारी एवं दीक्षा कुमारी को भाषण प्रतियोगित हेतु/ सिद्धिता मिश्रा, रविना कुमारी, आयुसि कष्यप, सत्यम झा को स्लोग्न पेटिंग/ विकास कुमार, सपना कुमारी, सेजल रानी, धर्मेद्र कुमार को सैल्फी प्रतियोगिता तथा काव्या राज, मधु प्रिया और प्रिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि युवाआंे के सहयोग से स्वीप की एकटीवीटी को और भी व्यापक बनाया जा सकता है। इसके माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी जागरूकता और बढ़ेगी। अतः हर युवा को व्यापक एवं नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए।
शुक्रवार, 22 मार्च 2019
मधुबनी : 107 वें बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें