मुजफ्फरपुर 20 मार्च, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढ़ाब गांव स्थित बस्ती में कल देर रात आग लगने से 200 घर जलकर नष्ट हो गये तथा छह लोग झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेखपुर ढ़ाब गांव स्थित बस्ती में कल देर रात एक घर में आग लग गयी। देखते हीं देखते आग ने आसपास के 200 अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में करीब 50 लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में करीब छह लोग झुलस गये। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार, 20 मार्च 2019
बिहार : आग लगने से 200 घर जलकर नष्ट
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें