भागलपुर से 9, कटिहार से 11,किशनगंज से 14 व पूर्णिया से 16 प्रत्याशी पांचों सीट में कुल 19 नामांकन किए गये रद्द
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद बांका से सबसे अधिक 20 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। यहां से कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से राकांपा के मिथलेश कुमार सिंह,व स्वतंत्र उम्मीदवार मो. जलालुद्दीन व ललिता देवी का नामांकन अस्वीकृत किया गया है। यहां से जदयू के गिरधारी यादव, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव,बसपा के मो. रफीक आलम,झामुमो के राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, सत्य बहुमत पार्टी के मृत्युंजय राय,राष्ट्रीय दल यू के मुख्तार आलम व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कैलाश प्रसाद सिंह व निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी,उमाकांत यादव,प्रमोद सिंह बेल्डन, नीलू देवी प्रवीण कुमार झा,फैसल अंसारी, पवन ठाकुर, मनोज कुमार शाह, ललिता देवी, एमपी यादव, अलमदार हुसैन, संजीव कुमार कुणाल, नरेश यादव, अमरजीत कुमार का नामांकन वैद्य पाया गया। इसके अलावा भागलपुर लोकसभा से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 9 वैद्य व 7 अवैद्य किये गये। भागलपुर से जिन उम्म्ीदवारों का नामांकन वैद्य पाया गया उनमें राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जदयू के अजय कुमार मंडल, बसपा के मोहम्मद आशिक सहनी,यूनिटी सेंटर आॅफ इंडिया के दीपक कुमार, भारतीय दलित पार्टी के सुशील कुमार दास,भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के सुनील कुमार, आप के सत्येन्द्र कुमार, के अलावा निर्दलीय नुरूल्लाह व अभिषेक प्रियदर्शी के नाम हैं। इसके अलावा यहां से नेशनल टाईगर पार्टी के सुधीर पासवान, आम अधिकार मोर्चा के मनोज मंडल, लोक सेवा दल के मो. इबरार, निर्दलीय रूचि सिंह,विक्रम कुमार,प्रतिमा देवी, व उमेश्वर पंडित का नामांकन रद्द किया गया है। कटिहार से दाखिल 17 नामांकन में से 11 वैद्य व 6 नामांकन रद्द किया गया। कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर, जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी,राकांपा के मो. शकूर, बसपा के शिवनंदन मंडल, भाजपा के बागी अशोक अग्रवाल,भाजपा बहुजन कांग्रेस के बासुकी नाथ शाह,बहुजन मुक्ति पार्टी के मरांग हद्दा,सत्य बहुमत पार्टी के महबूब आलम, पीपूल्स पार्टी आॅफ इंडिया के अबदुल रहमान,व निर्दलीय समीर कुमार झा का नामांकन वैद्य पाया गया है। वहीं निर्दलीय अशोक भगत,कन्हाई मंडल,मुकेश मंडल व एंटी क्रप्शन डायनेमिक पार्टी के राम कुमार,झामुमो के जाहिद हसन,जन अधिकार पार्टी के शगीर आलम का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं किशनगंज से 16 नामांकन में 14 वैद्य व 2 अवैद्य किये गये हैं। यहां से निर्दलीय अतहर जावेद व कौशर परवेज का नामांकन रद्द किया गया है। यहां से कांग्रेस के मो. जावेद, जदयू के महमूद अशरफ,आप के अलीमुद्दीन अंसारी,एआईएमआइएम के अख्तरूल इमान,आॅल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के जावेद अख्तर, बमुपा केराजेन्द्र पासवान,बसपा के इन्द्रदेव पासवान,झामुमो के शुकल मुर्मु, शिवसेना के प्रदीप कुमार सिंह व निर्दलीय छोटेलाल महतो,अजीमुददीन,राजेश कुमार दुबे,असद आलम,हसेरूल का नामांकन वैद्य पाया गया है। वहीं पूर्णियां से दाखिल 17 नामांकन में 16 वैद्य व 01 नामांकन रद्द किये गये। पूर्णियां से निर्दलीय राजेश कुमार वर्मा का नामांकन रद्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें