रायबरेली- सीवर पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क पर गढ्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। जिससे गोराबाजार निवासियों और व्यापारियों को उड़ती धूल से थोड़ी राहत की सांस मिलेगी।सड़क पर मिट्टी डालकर जेसीबी से बराबर किया जा रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले गोराबाजार बस्तेपुर को जोड़ने वाली रोड़ की ख़बर को लाइव आर्यावर्त न्यूज ने छापी थी। खबर छपने के दो दिन बाद रोड़ के गढ्ढे भरने का काम शुरू हो गया। जिसके बाद से वाहन से आ जा रहे लोगों की परेशानियां थोड़ी कम हो जाएगी। आपको बता दें कि सड़क की खराब हालात को लेकर गोराबाजार निवासियों और व्यापारियों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। इस दौरान सड़क का काम शुरू हो जाने से गोराबाजार के ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा का आभार भी व्यक्त किया है। सड़क के गढ्ढे भर जाने से वाहन चालकों की थोड़ी निजात मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस रोड़ से स्कूली बच्चों का भी आना जाना है। लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के चलते सीवर पाइप डालने के बाद मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था जिससे जगह जगह गढ्ढे हो गए थे। जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने। साथ ही साथ तेज हवाओं और वाहनों के चलने से धूल उड़ने लगी थी । जिससे लोगों में बिमारियों का डर सताने लगा। लेकिन अब सड़क के गढ्ढे भरने से जनता को थोड़ी राहत की सांस महसूस होगी।
सोमवार, 18 मार्च 2019
लाइव आर्यावर्त न्यूज की ख़बर का असर , सड़क बनने का काम शुरू
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें