लाइव आर्यावर्त न्यूज की ख़बर का असर , सड़क बनने का काम शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

लाइव आर्यावर्त न्यूज की ख़बर का असर , सड़क बनने का काम शुरू

aaryaavart-news-effect
रायबरेली- सीवर पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क पर गढ्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। जिससे गोराबाजार निवासियों और व्यापारियों को उड़ती धूल से थोड़ी राहत की सांस मिलेगी।सड़क पर मिट्टी डालकर जेसीबी से बराबर किया जा रहा है। गौरतलब  है कि दो दिन  पहले गोराबाजार बस्तेपुर को जोड़ने वाली रोड़ की ख़बर को लाइव आर्यावर्त न्यूज ने छापी थी। खबर छपने के दो दिन बाद रोड़ के गढ्ढे भरने का काम शुरू हो गया। जिसके बाद से वाहन से आ जा रहे लोगों की परेशानियां थोड़ी कम हो जाएगी। आपको बता दें कि सड़क की खराब हालात को लेकर गोराबाजार निवासियों और व्यापारियों ने  जिलाधिकारी नेहा शर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। इस दौरान सड़क का काम शुरू हो जाने से गोराबाजार के ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा का आभार भी व्यक्त किया है। सड़क के गढ्ढे भर जाने से वाहन चालकों की थोड़ी निजात मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस रोड़ से स्कूली बच्चों का भी आना जाना है। लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के चलते सीवर पाइप डालने के बाद  मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था जिससे जगह जगह गढ्ढे हो गए थे। जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने। साथ ही साथ तेज हवाओं और वाहनों के चलने से धूल उड़ने लगी थी । जिससे लोगों में बिमारियों का डर सताने लगा। लेकिन अब सड़क के गढ्ढे भरने से  जनता को थोड़ी राहत की सांस महसूस होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: