मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22,मार्च, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रषासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में बिहार दिवस समारोह 2019 के अवसर पर समय 11ः30 बजे पूर्वाह्न से बैडमिंटन/बालीवाॅल(बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन वाट्सन उच्च विद्यालय, इंडौर बैडमिंटन हाॅल,मधुबनी में आयोजित की गई। विवेच्य समारोह के अवसर पर बालीवाॅल बालक टीम में लौकही प्रंखड बनाम जयनगर प्रखंड के साथ तीन सेट का मैच खेला गया, जिसमें लौकही प्रखंड टीम विजेता तथा जयनगर प्रखंड की टीम उप-विजेता रहीे। इसी खेल विधा में बालिका टीम में जयनगर, प्रखंड बनाम पंडौल प्रखंड के साथ तीन सेट का मैच खेला गया, जिसमें पंडौल प्रखंड के टीम विजेता तथा जयनगर प्रखंड के टीम उप-विजेत रहीे। सभी वर्गाे का वालीवाॅल का मैच तीन सेट व 25 अंकोे का खेला गया। लौकही बालक वर्ग के टीम इस प्रकार रही- श्री राज कुमार, ओम प्रकाष, अजय चैपाल, कैलाष, अजय, नीतीष, कपिलदेव कुमार/जयनगर बालक वर्ग में श्री बसंत कुमार, लक्ष्मण कुमार, कृष्णा कुमार, सोनू कुमार आदि/पंडौल बालिका वर्ग में सुश्री नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, ललिता कुमारी, निषा कुमारी, स्मिता कुमारी, संजना कुमारी/जयनगर बालिका वर्ग में कोमल कुमारी, र्ग्रयसी कुमारी, गुड़िया कुमारी, षिवानी कुमारी, चांदनी कुमारी आदि की सहभागिता रही। तकनीकि पदाधिकारी के रूप में श्री सुनील ठाकुर, षा0षि0 उच्च विद्यालय षम्भुआर, श्री नवनीत कुमार, षा0षि0 उच्च विद्यालय भराम, श्री कपिलदेव राम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कचनरवा, लौकही, मो0 वसी अख्तर एवं श्री प्रमोद कुमार आदि ने अपनी भूमिका निभाई। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अण्डर-14/अण्डर-17/अण्डर-19 बालक/ बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। बैडमिंटन बालक वर्ग अण्डर-14 में पीयुष कुमार विजेता व षिवम कुमार उप-विजेता/ बैडमिंटन बालक वर्ग अण्डर-17, कौषल कुमार, विजेता व अमन आलोक उप विजेता/ बैडमिंटन बालक वर्ग अण्डर-19, प्रणव कुमार विजेता व अभिनव रंजन उप-विजेता का खिताब पाया। वहीं बालिका बैडमिंटन वर्ग अण्डर-17 में कल्याणी कुमारी, विजेता व प्रीति कुमारी, उप- विजेता/ बालिका बैडमिंटन वर्ग अण्डर-19 में सोनाली कुमारी, विजेता व सेजल रानी, उप- विजेता रही। बैडमिंटन तकनीकि पदाधिकारी के रूप मंे श्री सुभाष कुमार, चीफ रेफरी तथा अभिषेक कुमार, सहायक रेफरी के रूप मंे अपने कर्तव्य का निर्वहन किये। पुरस्कार वितरण उप विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा मैडल/ट्राॅफी प्रदान किया गया। अपने उदबोधन मंे उप विकास आयुक्त ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। खेल से भाईचारा, तालमेल आदि की भावना जागृत होती है। मौके पर विजय कुमार पंडित प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी,मधुबनी/श्री अभिषेक कुमार, कार्यक्रम समन्वयक स्वीप कोषांग, मधुबनी/सचिव, जिला टी0टी0 संघ, मधुबनी आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार, 22 मार्च 2019
मधुबनी : बिहार दिवस 2019 खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें