मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी भाजपा के डॉ. अशोक यादव ने मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में जनसभा की। उन्होंने कहा कि मधुबनी की जनता की सेवा उनका भाई और बेटा बन कर करता रहूंगा। हमेशा जनता के सुख दुख में शामिल रहूंगा। मेरी शिक्षा-दीक्षा भले ही प्रदेश से बाहर हुई है। लेकिन मैने हमेशा इसी धरती की सेवा की है, और इसी धरती पर मेरा लालन-पालन भी हुआ है। उन्होंने पार्टी और गठबंधन के वोलंटियरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि वर्करों को अपने नेता से बहुत बड़ा डिमांड नहीं होता। वे आदर पूर्वक एक ग्लास पानी पीने के भूखे होते हैं। मेरे कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को भरपूर मान-सम्मान मिलेगा। डॉ. अशोक ने चलते-चलते कहा कि इस बार के चुनाव में आतंकवादी और समाजवादी दो विचारधाराओं की सीधी लड़ाई है। इसलिए इस बार भी देश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। साथ ही विकास कार्य की गति भी पिछले कार्यकाल से अधिक तेज होगी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अजय भगत ने किया। हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर और जाले विधायक जीवेश मिश्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व विधायक रामदेव महतो, जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर सहित मधवापुर, हरलाखी और बेनीपट्टी प्रखंड के दर्जनों एनडीए पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
गुरुवार, 28 मार्च 2019
मधुबनी :भाजपा के डॉ. अशोक यादव ने साहरघाट में जनसभा की
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें