कोलकाता 18 मार्च,केंद्रीय बलों ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में विश्वास बहाली के उपाय के तहत पश्चिम बंगाल में कोलकाता के विभिन्न इलाकों में सोमवार को रूट मार्च किया। केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी ने कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर कोलकाता के विभिन्न इलाकों में मार्च किया। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां शुक्रवार तक राज्य में पहुंच चुकी हैं और 11 अप्रैल से शुरू होने रहे सात चरणों के मतदान से पहले कोलकाता के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। शनिवार को अपने मार्च के दौरान, केंद्रीय बलों के कर्मियों ने लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाए और उन्हें कहा कि वे गुंडों से नहीं डरें। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को लोगों को ‘सुरक्षा का एहसास कराने के नाम पर’ पर उन्हें ‘आतंकित’ नहीं करना चाहिए। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी केंद्रीय बलों की मौजूदगी से डर गई है क्योंकि चुनाव में गड़बड़ी करने उसकी योजना पर पानी फिर सकता है।
सोमवार, 18 मार्च 2019
कोलकाता में केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च
Tags
# देश
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें