दुमका : झूठ का सहारा लेकर झामुमों ने मतपेटी व अर्थपेटी भरने का काम किया है : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2019

दुमका : झूठ का सहारा लेकर झामुमों ने मतपेटी व अर्थपेटी भरने का काम किया है : रघुवर दास

cm-raghuvar-das-attack-jmm-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संताल परगना अन्तर्गत तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा व राजमहल में भाजपा व गठबंधन अप्रत्याशित जीत अर्जित करेगा। झारखण्ड के तमाम 14 लोकसभा सीटों से पार्टी अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी। पूरे देश में चार सौ प्लस पर एनडीए की अप्रत्याशित जीत होगी। दिन शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। श्री दास ने कहा कि पूराा देश नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है। आतंकवाद के विरुद्ध पीएम मोदी की रणनीति और पाकिस्तान के अन्दर घूसकर आतंकवादियों को समाप्त कर जिस तरह पूरे विश्व के सामने पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा को उँचा मुकाम दिया देश आज उसे याद कर रहा है। पहले सर्जिकल स्ट्राईक फिर एयर स्ट्राईक और फिर कुछ दिनों पूर्व एन्टी सेटेलाईट मिसाईल से अंतरिक्ष में देश की ताकत से विश्व को अवगत कराया गया, भारत के स्वाभिमान के लिये यह मील का पत्थर साबित होगा। देश पीएम नरेन्द्र मोदी पर विश्वास करता है। जनता जानती है कि पीएम के रुप में नरेन्द्र मोदी ही देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं। झारखण्ड के तमाम सीटों पर पीएम नरेन्द्र मोदी की उप लब्धियों को बताकर जनता से पार्टीी वोट मांगेगी और पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि जनता एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी। सूबे की मंत्री डाॅ0 लुईस मराण्डी, अनंत ओझा, रमेश हेम्ब्रम व अन्य की उपस्थिति में रघुवर दास ने कहा कि दुमका रा जमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता की नाराजगी झामुमों सांसदों के विरुद्ध लगातार देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या से कभी अवगत कराने का काम नहीं किया। समस्याओं के समाधान के लिये कभी कोई प्रयास नहीं किया। संताल परगना की भोली-भाली जनता को हमेशा ठगी गई। एक ओर जहाँ इस क्षेत्र की जनता से मतपेटी भरने का काम किया गया वहीं दूसरी ओर अर्थपेटी भी खूब भरा गया। काॅग्रेस व झामुमों हमेशा ही झारखण्ड की जनता को छलते रहे। श्री दास ने कहा भाजपा में व्यक्ति नहीं संगठन चुनाव लड़ता है। संगठन जो निर्णय लेता है, वही मान्य होता है। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली काॅग्रेस पार्टी ने 55 वर्षों तक देश को गुमराह करने का काम किया। श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने वर्ष 1971 में ही गरीबी हटाओ का नारा दिया था किन्तु लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद काॅग्रेस गरीबी नहीं हटा सकी। श्री दास ने कहा कुछ राष्ट्रविरोधी शक्तियों द्वारा किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। झामुमों व काॅग्रेस के लोग राष्ट्रविरोधी शक्तियों को प्रश्रय देते रहे हैं। सूबे के किसान उन्नत खेती कर समृद्ध बनें इन पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता नहीं चाहते। कृषि के विकास के लिये 5 महिलाओं सहित कुल 100 किसानों को इजरायल भेजकर उन्हें उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण दिलवाया गया। डीबीटी के माध्यम किसानों को अब सीधे उनके खाते में राशि भेजने का कार्य किया जा रहा है। पहली किस्त के रुप में दो-दो हजार रुपये खाते में भेज भी दिये गए। अगलाा किस्त शीघ्र ही चला जाएगा। प्रतिवर्ष किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग सहायता राशि दी जानी है। कृषि आर्शीवाद योजना के तहत मई महीनें से सीधे किसानों के खाते में पैसे चले जाऐगें। झारखण्ड के 57 लाख परिवारों को पाँच लाख रुपये का गोल्डेन कार्ड दिया जा रहा है। श्री दास ने कहा कि संतालों का सबसे बड़ा शोषक झामुमों रही है। लोगो को बरगलाकर व झूठ का सहारा लेकर मतपेटी और अर्थपेटी भरी गई। एक-एक दिन में छः छ‘ रजिस्ट्री कर पाँच सौ करोड़ रुपये की भूमि राज्य के विभिन्न जिलों यथा-राँची, बोकरो, गिरिडीह, देवधर, दुमका, साहेबगंज व अन्य स्थानों पर खदीदी गइ्र्र है। श्री दास ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि इतने सारे पैसे कहाँ से आए। सुनील सोरेन दुमका का लाल है। लोगांे को आहवान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा चुनें जो सेवाभाव रखते हों। श्री दास ने कहा कि झारखण्ड देश का दूसरा ऐसा राज्य है जो गुजरात के बाद लगातार उपर उठने की जुगत में भिड़ा हुआ हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: