कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा से टिकट
नयी दिल्ली, 24 मार्च, कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है जिसमें 10 नाम हैं। इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है। कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले समेत भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम है। राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। पार्टी ने अपने पूर्व महासचिव बी के हरिप्रसाद को कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन और नामों को मंजूरी दी है उनमें बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और पूर्णियां से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ जम्मू कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र के अकोला से हिदायत पटेल, रामटेक (अनुसूचित जाति) से किशोर उत्तमराव गजभिये और हिंगोली से सुभाष वानखेडे को भी उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें