मुंबई, 23 मार्च, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) ने शनिवार काे सीटों का एलान किया, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चह्वाण ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कांग्रेस और राक्रांपा के गठबंधन में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, बहुजन विकास अगाड़ी और युवा स्वाभिमानी पक्ष भी शामिल हैं। गठबंधन में दोनों बड़े दल कांग्रेस और राक्रांपा क्रमश: 24 और 20 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन दो, बहुजन विकास अगाड़ी और युवा स्वाभिमानी पक्ष एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना पहले ही गठबंधन का एलान कर चुकी हैं। राज्य की कुल 48 सीटों में से भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिव सेना ने शुक्रवार को अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। पार्टी ने वर्तमान 18 सांसदों में से 17 को टिकट दिया है जबकि एयर इंडिया में हवाई यात्रा के दौरान कर्मचारी के साथ बदसलूकी से विवादों में घिरे रवीन्द्र गायकवाड़ को टिकट नहीं दिया है। इनके स्थान पर उस्मानाबाद से ओमराजे निम्बलकर को टिकट दिया गया है।
रविवार, 24 मार्च 2019
महाराष्ट्र में कांग्रेस-राक्रांपा गठबंधन का एलान
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें