हाजीपुर (बिहार), 22 मार्च, बिहार के वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र में एक दंपति की पिटाई करने के बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी । महुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंद्रिका प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में महनार थाना अंतर्गत रामपुर बघेल गांव के निवासी अशोक राम (35) और उनकी पत्नी बिंदु देवी (30) शामिल हैं । मृतका गोरौल थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव के निवासी वीरेंद्र राम की पुत्री थी। उन्होंने बताया कि लगभग 14 वर्ष पहले अशोक और बिंदु की शादी हुई थी । अशोक की पत्नी बिंदु कुछ दिनों से अपने मायके रसूलपुर में अपने पिता के घर रह रही थी और होली के अवसर पर अशोक रसूलपुर आये थे। अधिकारी ने बताया कि बिंदु का शव उनके घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया, जबकि अशोक का शव रसूलपुर गांव से तीन किलोमीटर दूर पिरापुर चौक स्थित एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया । वारदात की सूचना मिलने पर गोरौल थानाध्यक्ष अनील कुमार घटनास्थल पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मुंद्रिका ने बताया कि मामले में मृतका की छोटी बहन मनीषा, बहनोई कुणाल दास और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
शुक्रवार, 22 मार्च 2019
बिहार : हाजीपुर में दंपति की गला दबाकर हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें