अन्य सीटों पर निर्णय राजद से वार्ता के उपरांत
पटना 18 मार्च 2019 भाकपा-माले ने आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. लोकप्रिय किसान नेता व आइसा के राज्य अध्यक्ष रह चुके राजू यादव को पार्टी ने एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. 2014 में राजू यादव ही आरा लोकसभा से भाकपा-माले के उम्मीदवार थे और तकरीबन 1 लाख वोट हासिल किया था. आरा में आयोजित आज बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने माला पहनाकर राजू यादव के नाम की घोषणा की. इस मौके पर पार्टी के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, रामजी राय, नंदकिशोर प्रसाद, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, मनोज मंजिल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं ने आज संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जयप्रकाश नारायण और बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यर्पाण किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. माले नेताओं ने कहा कि भाजपा को हराना और देश व संविधान की रक्षा आज हमारा सबसे महत्वपूर्ण कार्यभार है. माले राज्य सचिव ने कहा कि सभी 6 सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय हैं लेकिन हम राजद से वार्ता के उपरांत ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. आज देर शाम दोनों पार्टियों की बैठक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक में सीटों के तालमेल समझौते संबंधी जारी गतिरोध समाप्त हो जाएगा और बिहार में विपक्ष की सभी पार्टियां एक जुट होकर चुनाव के मैदान में उतरेंगी. हमें उम्मीद है कि हम चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें