पटना, 24 मार्च, लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भाकपा-माले ने आगामी 2 अप्रील 2019 को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित करने का फैसला किया है. उक्त जानकारी आज भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने प्रेस बयान जारी करके दी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कार्यकर्ता कन्वेंशन में भाकपा-माले द्वारा लड़ी जाने वाली सीटों के अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के भी महत्वपूर्ण कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कन्वेंशन में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे. विदित हो कि भाकपा-माले राज्य की पांच सीटों आरा, सिवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र की सीट पर चुनाव की तैयारी लंबे समय से कर रही है. राजद द्वारा एक सीट छोड़ने के एवज में एक सीट भाकपा-माले ने भी राजद के लिए छोड़ दिया है. इस प्रकार माले अब राज्य की 4 लोकसभा सीटों पर ही अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. बेगूसराय में उसने जहां सीपीआई को तो उजियारपुर में सीपीएम का समर्थन किया है. शेष सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को हराने के अभियान में माले उतरेगी. उन्होंने कहा कि बिहार से एनडीए को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए, एक-एक वोट भाजपा के खिलाफ जाना चाहिए, इसी उददेश्य से यह राज्यस्तरीय कन्वेंशन बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अविलंब कर दी जाएगी.
रविवार, 24 मार्च 2019
बिहार : भाकपा-माले का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन 2 अप्रील को पटना में.
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें