मुंबई, 24 मार्च, भारतीय क्रिकेट युवा सनसनी ऋषभ पंत के मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 78 रन के विस्फोट से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 37 रन से हराकर आईपीएल-12 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दिल्ली ने इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर ढेर कर दिया। पंत को उनकी मैच जिताऊ विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पंत ने 27 गेंदों की विस्फोटक पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी से दिल्ली ने आखिरी छह ओवरों में 99 रन बटोर डाले। ओपनर शिखर धवन ने 43 और कोलिन इंग्राम ने 47 रन का योगदान दिया। दिल्ली की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण पंत की पारी रही और जिस अंदाज में उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर छक्के लगाए उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। बुमराह पर छक्के मारना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल काम है लेकिन पंत ने बुमराह की गेंदों पर दो छक्के पड़े। पंत ने 15 वें ओवर से हाथ खोले और मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की तबियत से धुनाई की कि दिल्ली का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। पंत के प्रहारों का आलम था कि 15वें ओवर में 17 रन, 16वें ओवर में 18 रन, 17वें ओवर में 12 रन, 18वें ओवर में 15 रन, 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में 16 रन पड़े।
सोमवार, 25 मार्च 2019
पंत के विस्फोट से दिल्ली ने जीत ली मुंबई
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें