सुश्री बेनजीर खालिद |
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 28 मार्च, मधुबनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 की पार्षद सुश्री बेनजीर खालिद ने मुख्यमंत्री नितीश के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में मची लूट पर प्रतिवेदन देकर जांच की मांग की है. प्रतिवेदन में सुश्री खालिद ने मांग की है कि नल जल योजना का अधिकतर वार्ड में कार्य शुरू भी नहीं हुआ है और राशि का भुगतान कर लिया गया है जो कि कार्य के इकरारनामे का उल्लंघन है. सुश्री खालिद का आरोप है कि जहाँ कार्य शुरू भी हुआ है वहाँ कार्य की गुणवत्ता के बजाय लूट खसोट कर लिया गया है. सुश्री खालिद ने कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है कि कार्यों में गुणवत्ता से हो रहे समझौते और लूट खसोट की जांच की जाय जिस से दोषियों पर कार्रवाई हो और कार्य में गुणोत्तर सुधार !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें