मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा गुरूवार को झंझारपुर लोकसभा से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया के मद्देनजर समाहरणालय के समीप ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। तथा पुनः निर्वाची पदाधिकारी,झंझारपुर-सह-अपर समाहत्र्ता,मधुबनी के कक्ष में बनाये गये नामांकन कोषांग में नामांकन की तैयारी की समीक्षा की गयी। पुनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा वाटसन मध्य विद्यालय,मधुबनी मेें मतदान कार्य से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। तथा रेंडमली प्रशिक्षण में शामिल प्रषिक्षुओं से निर्वाचन कार्य से संबंधित कार्यो की जानकारी ली गयी। एवं उपयुक्त जवाब नहीं देने पर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेने का निदेश दिया गया। तथा वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी में ई0वी0एम0 कोषांग में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा श्री कामेश्वर उच्च विद्यालय,पंडौल में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। पोलिंग कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय मतदान तथा पुर्नमतदान की स्थिति नहीं आये इसलिए नामांकन से संबंधित सभी आयामों से संबंधित प्रशिक्षण लेने का निदेश दिया। उन्होंने सभी मतदान कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुर्नमतदान की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी दिये। तत्पश्चात समाहरणालय स्थित जिला सांख्यिकी कार्यालय में चल रहे मतदाता हेल्पलाईन कोषांग,सी0विजिल कोषांग तथा कम्युनिकेशन कोषांग आदि का निरीक्षण किया। एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी।
गुरुवार, 28 मार्च 2019
मधुबनी : मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें