मधुबनी : सभी कोषांगो के कार्यो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

मधुबनी : सभी कोषांगो के कार्यो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा

----समीक्षा बैठक में सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी रहे उपस्थित

dm-take-inspaction-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी।  बैठक में अपर समाहत्र्ता,मधुबनी,श्री दुर्गानंद झा,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विकाश कुमार समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा कार्मिक कोषांग के द्वारा आम निर्वाचन-2019 से संबंधित तैयारियों से किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर बेहतर कर्मी और पदाधिकारियों को मतदान के महत्त्वपूर्ण कार्य में लगाने का निदेश दिया गया। दोनों कोषांगों के पदाधिकारियों को मतदानकर्मियों का मानदेय आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजने करने का निदेश दिया गया साथ ही मतदानकर्मियों/पदाधिकारियों को मानदेय आदि से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के संबंध में वे हेल्पलाईन नं.1950 पर संपर्क कर सकते है। कार्मिक कोषांग के द्वारा बताया गया कि 58 दिव्यांग एवं 102 कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता को लेकर मतदान कार्य में भाग लेने से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है। तथा 05 कर्मियों के द्वारा शादी-विवाह कार्य में व्यस्त होने के कारण मतदान कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा अस्वस्थ कर्मियों की जांच हेतु एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच करने का निदेश दिया गया है। साथ ही डाटाबेस से स्थानांतरित एवं सेवानिवृत कर्मियों का डाटा डिलीट करने का निदेश दिया गया। उन्होंने निर्वाचन कार्य को लेकर सभी कोषांगो में कार्यरत कर्मियों को संबंधित कोषांग से पहचान पत्र बनाने एवं मतदान कार्य में लगाये गये कर्मियों को भी पहचान पत्र दिये जाने का निदेश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा वाहन कोषांग से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें झंझारपुर लोकसभा चुनाव में 2016 वाहनों की आवश्यकता से संबंधित जानकारी दी गयी। वाहनों की उपलब्धता के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को तामिला के आधार पर वाहन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने एम0सी0एम0सी0 कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को पेड न्यूज के संबंध में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया तथा निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार दिनांक 01.04.2019 को प्रशिक्षण दिये जाने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा ई0वी0एम प्रबंधन कोषांग,पोस्टल बैलेट प्रबंधन कोषांग,सामग्री प्रबंधन कोषांग,आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग,विधि-व्यवस्था प्रबंधन कोषांग,मीडिया प्रबंधन कोषांग,कम्युनिकेशन प्रबंधन कोषांग,हेल्प लाईन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग,स्वीप प्रबंधन कोषांग/पी0डब्ल्यू0डी0 सहित अन्य कोषांगों से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: