पटना, 20 मार्च, लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह यहां कांग्रेस में शामिल हो गये। उन्होंने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिहार की 40 में से 17 लोकसभा सीटें देकर भगवा पार्टी ने क्यों नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के सामने "समर्पण" कर दिया। सिंह ने जनवरी में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हैं जो होली के बाद प्रदेश में सहयोगी दलों के बीच बंटवारे के अनुसार लोकसभा की 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है। पूर्णिया से दो दफा सांसद चुने गये सिंह यहां पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राजग की सहयोगी जदयू के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटों में से 17 सीटें छोड़ दी थी जबकि उसने केवल दो सीटों पर जीत हासिल की थी। यह समझ से परे रहा।
बुधवार, 20 मार्च 2019
बिहार : भाजपा के पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें