अरुण कुमार (आर्यावर्त) रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 15008 लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 22 मार्च को लखनऊ से ,15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.कृषक एक्सप्रेस में 23 मार्च को वाराणसी सिटी से, 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 23 मार्च को छपरा से,15054 लखनऊ जं.छपरा एक्सप्रेस में 24 मार्च को लखनऊ जं. से,15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 21 एवं 22 मार्च को गोरखपुर से,15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 एवं 23 मार्च को पनवेल से ,15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 23 मार्च को गोरखपुर से ,15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 24 मार्च को कानपुर अनवरगंज से, 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस में 20 से 23 मार्च तक लखनऊ जं. से,15206 जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 21 से 24 मार्च तक जबलपुर से,15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 22 एवं 23 मार्च को गोरखपुर से, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 24 एवं 25 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से,15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में 23 मार्च को छपरा से, 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में 24 मार्च को दिल्ली से, 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 22 मार्च को गोरखपुर से,15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 मार्च को कोलकाता से,15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 23 मार्च को गोरखपुर से ट्रेन संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 24 मार्च को कोलकाता से -शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही वेटिंग लिस्ट कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।
शुक्रवार, 22 मार्च 2019
बिहार : वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए लगेगी अतिरिक्त कोच
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें