अरुण कुमार (आर्यावर्त) बुधवार की शाम करीब 8 बजे नगर के अलका सिनेमा के पास दो गुट आपस में भिड़ गए।शोर-शराबा के बीच एक गुट की ओर पिस्टल से फायरिंग कर दी गई।गोली चलने से आसपास में ही भूजा खा रहे संजय कुमार को गोली लग गई वह नगर थाना क्षेत्र के नागदह कपसिया का रहने वाला है और बिजली विभाग में हाथीदह में कार्यरत है।गोली चलने के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए घायल युवक को ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया।ग्लोकल अस्पताल के कन्हैया कुमार ने बताया कि नागदह कपस्या के रहने वाले संजय कुमार (38) को गोली दाहिने हाथ से लगते हुए छाती से हुए हुए गोली(पसली) में लगी है।उन्होंने बताया कि आँपरेशन सफल रहा।गोली निकाल दी गई है।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।न्यूज प्रेषित करने तक कोई अन्य सुराग नहीं मिल पाई है।
बुधवार, 27 मार्च 2019
बेगुसराय : दो गुटों के झड़प में चल गई गोली।
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें