अरुण कुमार (आर्यावर्त) काफी जद्दोजहद के बाद गिरिराज सिंह आखिरकार मान ही गए हैं।दिल्ली से पटना लौटते ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे 06 अप्रैल को बेगूसराय से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'शुक्रवार को 12:30 बजे पटना से अपने कर्मभूमि बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे एवं सिमरिया में पूजा उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह से मिलने उनके निवास स्थान बिहट जाऊंगा।आगे आपको बताते चलूँ कि गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा सीट नहीं मिलने से काफी नाराज थे।नवादा लोकसभा सीट लोजपा के खाते में चली गई थी।उसके बाद से गिरिराज सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार जुबानी हमला कर रहे थे,पर अमित शाह ने ट्वीट कर यह कन्फर्म किया था कि गिरिराज सिंह नाराज नहीं हैं और वे बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे।जिसके बाद दिल्ली से पटना लौटते ही गिरिराज सिंह ने अमित शाह की तारीफ भी की और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता की पीड़ा को समझा इसके लिए मैं उनका आभारी हूँ, और मैं बेगूसराय से चुनाव लड़ने के काल भी तैयार था,आज भी हूँ एयर कल भी रहूँगा।
गुरुवार, 28 मार्च 2019
गिरिराज सिंह बेगूसराय से 06 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे
Tags
# चुनाव
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें