गिरिराज सिंह बेगूसराय से 06 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

गिरिराज सिंह बेगूसराय से 06 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे

giriraj-nomination-on-6th
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  काफी जद्दोजहद के बाद गिरिराज सिंह आखिरकार मान ही गए हैं।दिल्ली से पटना लौटते ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे 06 अप्रैल को बेगूसराय से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'शुक्रवार को 12:30 बजे पटना से अपने कर्मभूमि बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे एवं सिमरिया में पूजा उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह से मिलने उनके निवास स्थान बिहट जाऊंगा।आगे आपको बताते चलूँ कि गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा सीट नहीं मिलने से काफी नाराज थे।नवादा लोकसभा सीट लोजपा के खाते में चली गई थी।उसके बाद से गिरिराज सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार जुबानी हमला कर रहे थे,पर अमित शाह ने ट्वीट कर यह कन्फर्म किया था कि गिरिराज सिंह नाराज नहीं हैं और वे बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे।जिसके बाद दिल्ली से पटना लौटते ही गिरिराज सिंह ने अमित शाह की तारीफ भी की और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता की पीड़ा को समझा इसके लिए मैं उनका आभारी हूँ, और मैं बेगूसराय से चुनाव लड़ने के काल भी तैयार था,आज भी हूँ एयर कल भी रहूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं: