बेगुसराय : मामा जी के कृतियों को बढ़ाते चलूँगा : गिरिराज सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2019

बेगुसराय : मामा जी के कृतियों को बढ़ाते चलूँगा : गिरिराज सिंह

giriraj-starts-caimpaign-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय।लोहिया नगर में शुक्रवार को भाजपा के संस्थापक सदस्य व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा राजबल्लभ कुंवर उर्फ मामा जी के द्वादशाह श्राद्ध कर्म श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर कई भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और कार्यकर्ता के अलावे कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।इस मौके पर सैकड़ो नेता तथा समाजिक कार्यकर्ता ने उनके तैल्य चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री तथा बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्यासी गिरिराज सिंह स्व० राजबल्लभ कुंवर जी के तैल चित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्व० राजबल्लभ कुंवर जी भारतीय जनता पार्टी को उस समय विपरीत परिस्थिति में भी एक कार्यकर्ता के रूप में अपने पार्टी संगठन के लिए मजबूत किया था।मंत्री ने कहा,कि यहा पर कभी सिर्फ कांग्रेस और कम्युनिस्ट दो ही पार्टियों का बोलवाला था।उस समय उनहोंने भारतीय जनता पार्टी के लिए एक सिपाही की तरह राजनीतिक और सामाजिक जीवन में पार्टी को  स्थापित कर मजबूत किया था।आज हम लोग  सभी उनके कृतियों को याद कर रहे हैं। राजबल्लभ कुमार जी जैसे लोग ने जिस तरह एक संगठन की भूमिका निभाया।बीजेपी की नीव को रखने में क्या क्या कठिनाइयो को झेलना उस समय पड़ा होगा ये तो वही बता सकते थे।मैं जब संगठन के लिए काम करता था।उस समय भी राजबल्लभ कुमार जी का आशीर्वाद मुझे मिलता था और आज भी मैं जब एक उम्मीदवार के रूप में इनके श्रद्धांजलि समारोह में खड़ा हूं ।तो निश्चित रूप से इनका आशीर्वाद मेरे प्रति हमेशा मृत आत्मा से भी मिलता रहेगा।गिरिराज ने कहा कि उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि मेरी होगी कि उनकी कृतियों को मैं हमेशा बढ़ाता चलूँगा।  बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजबल्लभ कुंवर जैसे लोग जिन्होंने एक विषम परिस्थिति में भी अपने राष्ट्रवाद को आजीवन समर्पित किया। ऐसे लोगों को मैं शत शत नमन करता हूँ।राष्ट्र वैभव हमेशा उनका अमर रहेगा।कार्यकर्ताओं के बीच वो हमेशा  एक  प्रेरणादायक के रूप में याद किए जाएंगे। इस श्रद्धांजलि समारोह को पूर्व मंत्री अशोक महतो,भाजपा के पूर्व बखरी विधायक रामानंद राम,वरिष्ठ अधिवक्ता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ,नीरज कुमार सिह,पार्टी के मीडिया प्रभारी शुभम भारुद्वाज ,जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय,रामवरण सिह,भाजपा नेता डाँ० सुरेश प्रसाद राय, विकाश विद्यालय के चेयरमेन राज किशोर सिह ,राजीव कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह मिथिलेश सिंह ,महेश्वर सिंह बाबा, शंभू सिंह,लल्लू बाबू ,भाजपा महिला नेत्री उषा रानी ,अनिता राय के अलावे कई अन्य लोगों ने भी उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक  अपने विचार रखें ।इस मौके पर स्व० राजबल्लभ कुँवर जी की पुत्री सह भाजपा नेत्री आभा सिह ,नूतन सिंह और उनके पोता प्रियम  और जयम ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन उनके प्रति अर्पित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: