मुंबई 21 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उन्होंने आने वाली फिल्म कलंक के गाने घर मोरे परदेसिया के लिये कड़ी मेहनत की है। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ का पहला गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ यूट्यूब पर छा गया है। दो दिन में इस गाने के 20 मिलियन व्यूज हो गए हैं। इस गाने में आलिया ने पहली बार शास्त्रीय नृत्य किया है। इस गाने को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर आलिया ने कहा कि उन्होंने इस गाने के लिए कड़ी मेहनत की है। आलिया ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अधिक से अधिक लोग इस गाने को देख रहे हैं। मैंने इस गाने पर बहुत मेहनत की है। मैं बहुत घबराई हुई थी और इसे करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि लगभग 50 प्रतिशत फिल्म रिलीज हो गई है। इसलिए अब मैं फिल्म रिलीज होने पर मैं थोड़ा शांत हो सकती हूं। मैं बेचैन होने के साथ उत्साहित भी रहूंगी।’ ‘कलंक’ में आलिया भट्ट के साथ माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
शुक्रवार, 22 मार्च 2019
घर मोरे परदेसिया के लिये कड़ी मेहनत की : आलिया भट्ट
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें