दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज मिल्लत कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला की अध्यक्षता में LMUTA की कार्यकारिणी के लिए कॉलेज से चुने गए पदाधिकारियों का सम्मान सह होली मिलन समारोह पूरे शान शौकत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के तमाम शिक्षक ,कर्मचारियों तथा छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने सर्वप्रथम कॉलेज में आयोजित 10 में परिणयत सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पूरे कॉलेज परिवार के प्रति साधुवाद प्रेषित किया ।उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में पहली बार आयोजित इस बड़े सम्मेलन को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ,अन्य सभी शिक्षकों ,शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्र संघ के सदस्यों सहित एन सी सी एवं एनएसएस से जुड़े तमाम छात्र छात्राओं की मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई इस अवसर पर LNMUTA के कार्यकारिणी में कॉलेज से चुने गए सभी पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने पाग एवं चादर से सम्मानित किया ।ज्ञातव्य हो कि मिल्लत कॉलेज से डॉक्टर इंसान अली कोषाध्यक्ष तथा श्री हेमंत कुमार झा रभंगा जिला सचिव जबकि मुदस्सिर हसन भट कार्यालय सचिव के लिए चुने गए हैं।
मिल्लत कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ महेश चंद्र मिश्र ने कॉलेज परिवार का स्वागत करते हुए बताया कि मिल्लत कॉलेज में LNMUTA क दसवें परिणयत सम्मेलन की पहल सर्वप्रथम अल्ताफ उल हक साहब ने की तथा एटा LNMUTA की तरफ से पहली बार आए इस प्रस्ताव को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने बिना कोई विलंब के स्वीकारोक्ति दी ।डॉक्टर ने बताया कि इस पूरे समारोह में कॉलेज परिवार ने जिस तरह से अपने प्राचार्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया तथा खुद प्रधानाचार्य ने दिन-रात एक करके इसके लिए मेहनत की वह काबिले तारीफ है ।इस अवसर पर कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ महेश चंद्र मिश्र ने घोषणा की कि इसी महीने संघ की तरफ से उक्त तीनों ने LNMUTA के पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा ।समारोह को अल्ताफ उल हक श्री हेमंत कुमार झा डॉक्टर इंसान अली Dr Mudassir Hassan Bhat डॉक्टर मोहित ठाकुर शहनाज बेगम डॉक्टर अयाज अहमद डॉक्टर सियाराम प्रसाद डॉक्टर सोनी शर्मा डॉ रिजवान डॉक्टर अताउल रहमान डॉ सोमा रानी कोले आदि ने भी संबोधित किया । सम्मान समारोह के साथ साथ कॉलेज में जबरदस्त तरीके से होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें कॉलेज से जुड़े तमाम लोगों ने फूल एवं गुलाल की होली खेली तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर सबों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई तथा अभिवादन किया ।लोगों ने उम्मीद जताई कि इसी तरह इस महाविद्यालय में सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे तथा होली ,ईद बकरीद सहित सभी त्योहार खुशी खुशी मनाएंगे ।तमाम लोगों ने इस अवसर पर इतने शानदार होली मिलन समारोह आयोजित करने के लिए प्राचार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर प्रीति पीटर इनके मेहरा मुजफ्फर कलीम सहित सभी लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें