बेगूसराय : जेसीबी के सहारे दुमंजिला मकान को किया ध्वस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बेगूसराय : जेसीबी के सहारे दुमंजिला मकान को किया ध्वस्त

house-demolished-by-jcb
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड की है।फ़तेहा गांव में दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जेसीबी मशीन से घर तोड़े जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अवकाशप्राप्त शिक्षक जबाहर चौधरी के पुत्र नीरज कुमार ने बछवाडा़ थाने में कांड सं० 52/19 दर्ज कराया है। आवेदन में पिडित ने कहा है कि आधे दर्जन लोग हथियार से लैस होकर मेरे घर जेसीबी मशीन लेकर आये। तत्पश्चात अवकाशप्राप्त शिक्षक को कब्जे में लेकर आधे दर्जन अपराधियों ने घर के किमती सामान, लाखों रुपये नगद, जेवरात एवं कागजात समेत अन्य सामग्री लुट लिया। लूट का बिरोध करने के कारण अपराधियों ने जेसीबी मशीन से दो मंजिला घर को ध्वस्त कर दिया।आसपास के लोग अपराधियों के डर से मूकदर्शक बने तांडव को देखते रहे। थाने मे दिए गये आवेदन मे कमल चौधरी, सुशील चौधरी, धीरज चौधरी, संजय चौधरी, आदित्य चौधरी एवं मदन चौधरी को नामजद किया है।गांव के सरपंच बिरजू मल्लिक मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। जबकी मुखिया कविता चौधरी ने बताया कि लोग अपनी सारी जिन्दगी की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपने सपनों का घर बनाते हैं। मगर हमारे गांव में जेसीबी से घर तोड़ दिया जाता है जो निंदनीय है।सूत्रों के अनुसार अपराधियों का खौफ इस इलाके में इतना अधिक है कि कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। अपराधियों का मनोबल इतना अधिक ऊंचा है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी इतना बड़ा कांड करने से परहेज नहीं किया।इस कांड के पीछे पूर्व की आपसी दुश्मनी को बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: