अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड की है।फ़तेहा गांव में दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जेसीबी मशीन से घर तोड़े जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अवकाशप्राप्त शिक्षक जबाहर चौधरी के पुत्र नीरज कुमार ने बछवाडा़ थाने में कांड सं० 52/19 दर्ज कराया है। आवेदन में पिडित ने कहा है कि आधे दर्जन लोग हथियार से लैस होकर मेरे घर जेसीबी मशीन लेकर आये। तत्पश्चात अवकाशप्राप्त शिक्षक को कब्जे में लेकर आधे दर्जन अपराधियों ने घर के किमती सामान, लाखों रुपये नगद, जेवरात एवं कागजात समेत अन्य सामग्री लुट लिया। लूट का बिरोध करने के कारण अपराधियों ने जेसीबी मशीन से दो मंजिला घर को ध्वस्त कर दिया।आसपास के लोग अपराधियों के डर से मूकदर्शक बने तांडव को देखते रहे। थाने मे दिए गये आवेदन मे कमल चौधरी, सुशील चौधरी, धीरज चौधरी, संजय चौधरी, आदित्य चौधरी एवं मदन चौधरी को नामजद किया है।गांव के सरपंच बिरजू मल्लिक मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। जबकी मुखिया कविता चौधरी ने बताया कि लोग अपनी सारी जिन्दगी की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपने सपनों का घर बनाते हैं। मगर हमारे गांव में जेसीबी से घर तोड़ दिया जाता है जो निंदनीय है।सूत्रों के अनुसार अपराधियों का खौफ इस इलाके में इतना अधिक है कि कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। अपराधियों का मनोबल इतना अधिक ऊंचा है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी इतना बड़ा कांड करने से परहेज नहीं किया।इस कांड के पीछे पूर्व की आपसी दुश्मनी को बताया जा रहा है।
शनिवार, 23 मार्च 2019
बेगूसराय : जेसीबी के सहारे दुमंजिला मकान को किया ध्वस्त
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें