नयी दिल्ली 24 मार्च, केंद्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस पर लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए झूठ और जालसाजी का सहारा लेने का आरोप लगाया। श्री जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर एक लेख में कहा कि लोकसभा के आगामी चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस झूठ और जालसाजी पर सवार हो गयी है। उन्होेंने आरोप लगाया कि कांग्रेस फर्जी एवं बनावटी कागजात तैयार कर रही है और इन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा की डायरी बता रही है। भाजपा नेता ने कहा कि एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल और एक समाचार पत्र ने भी इन कागजातों को झूठा और फर्जी करार दिया है। उन्हाेंने कहा कि यदि प्रकाशित करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के भाग हैं तो गरिमा और प्रतिष्ठा के साथ जीना भी जीवन के अधिकार का अभिन्न हिस्सा हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परंपरागत प्रिंट मीडिया मानक बनाए हुए है लेकिन सोशल मीडिया ने सभी मानक तोड़ दिये हैं।
सोमवार, 25 मार्च 2019
झूठ और जालसाजी पर सवार है कांग्रेस : जेटली
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें