अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी हैं।बिहार में एनडीए ने सीटों का बंटवारा तो पहले ही कर लिया था लेकिन उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार था।
ये हो सकते हैं JDU के कैंडिडेट
लेकिन आज जेडीयू अपने हिस्सा में आई 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का आधिकारिक ऐलान करेगी।खबर के मुताबिक जेडीयू जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, काराकाट से महाबली सिंह,किशनगंज से महमूद अशरफ़,गया से विजय मांझी, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय मंडल, झंझारपुर से आर पी मंडल,सुपौल से दिलकेश्वर कामत,कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी, सीतामढ़ी से डॉ.वरुण,गोपालगंज से आलोक सुमन,सीवान से अजय सिंह,मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव/नरेन्द्र नारायण यादव,वाल्मीकि नगर से बैजनाथ महतो,पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, बांका से गिरधारी यादव और नालंदा से कौशलेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारने की खबर है। हालांकि ये नाम संभावित हैं लेकिन आज जेडीयू उम्मीदावों के नाम का आधिकारिक ऐलान करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें