बिहार : जदयू प्रत्याशियों के नामों की आज होगी घोषणा,कौन कहाँ से लड़ेंगे चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बिहार : जदयू प्रत्याशियों के नामों की आज होगी घोषणा,कौन कहाँ से लड़ेंगे चुनाव

jjdu-probabels-2019
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी हैं।बिहार में एनडीए ने सीटों का बंटवारा तो पहले ही कर लिया था लेकिन उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार था।

ये हो सकते हैं JDU के कैंडिडेट
लेकिन आज जेडीयू अपने हिस्सा में आई 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का आधिकारिक ऐलान करेगी।खबर के मुताबिक जेडीयू जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, काराकाट से महाबली सिंह,किशनगंज से महमूद अशरफ़,गया से विजय मांझी, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय मंडल, झंझारपुर से आर पी मंडल,सुपौल से दिलकेश्वर कामत,कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी, सीतामढ़ी से डॉ.वरुण,गोपालगंज से आलोक सुमन,सीवान से अजय सिंह,मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव/नरेन्द्र नारायण यादव,वाल्मीकि नगर से बैजनाथ महतो,पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, बांका से गिरधारी यादव और नालंदा से कौशलेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारने की खबर है। हालांकि ये नाम संभावित हैं लेकिन आज जेडीयू उम्मीदावों के नाम का आधिकारिक ऐलान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: