कैटरीना के साथ फिर जोड़ी जमायेंगे अक्षय! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

कैटरीना के साथ फिर जोड़ी जमायेंगे अक्षय!

katrina-will-pair-again-with-akshay
मुंबई, 25 मार्च, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार एक बार फिर बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ के साथ जोड़ी जमाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी बनाने जा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका होगी और वह फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आयेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय के साथ कैटरीना की जोड़ी बन सकती है। कहा जा रहा है कि कैटरीना को फिल्म में कास्ट किए जाने की पूरी तैयारी हो गई है। इससे पहले अक्षय और कैटरीना ने एक साथ 'वेलकम', 'तीस मार खान', 'सिंग इज किंग', 'दे दना दन', 'हमको दीवाना कर गए' जैसी फिल्में की हैं। रोहित शेट्टी के दिमाग में इस रोल के लिए किसी और हीरोइन का नाम था लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने ही इस फिल्म के लिए कैटरीना की सिफारिश की है। रोहित शेट्टी इस फिल्म को 2020 में ईद के मौके पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो इस फिल्म का सलमान खान और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' से क्लैश होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: