मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के द्वारा बुधवार को शहर के निधि चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 4 लाख 80 हजार रूपया बरामद कर जब्त करने की कार्रवाई की गयी है। नगर थाना फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के पुलिस पदाधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के निधि चौक के समीप फ्लाइंग स्क्वायड दल संख्या-3 के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में दरभंगा जिला निवासी मो0 अखलाक के पास से 4 लाख 80 हजार रूपये बरामद किया गया। मो0 अखलाक के द्वारा व्यवसायी होने लेकिन रूपये से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाने को लेकर उक्त राशि को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है।
बुधवार, 27 मार्च 2019

मधुबनी : फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के द्वारा 4 लाख 80 हजार रूपये जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें