बिहार : महावीर वात्सल्य अस्पताल में विशेष स्पाइन परीक्षण शिविर सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

बिहार : महावीर वात्सल्य अस्पताल में विशेष स्पाइन परीक्षण शिविर सम्पन्न

डाक्टर बजाज पुनः 27 जून को स्पाइन के मरीजों के परीक्षण
mahavir-vatsaly-hospital
पटना,28 मार्च। आज महावीर वात्सल्य अस्पताल में एक दिवसीय विशेष स्पाइन परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के दौरान डाक्टर एस.एन.बजाज,विभागाध्यक्ष स्पाइन सर्जरी इकाई मैक्स स्मार्ट सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल,दिल्ली के स्पाइन के विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 77 मरीजों की आज जांच की। डाक्टर बजाज ने चिकित्सीय परीक्षण पर बल देते हुए कहा कि सही परीक्षण से ही अधिकांश बीमारी का पता चलता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पीठ दर्द से पीड़ित व्यक्तियों को शुरूआती अवस्था में ही किसी हड्डी रोग या स्पाइन रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा करवानी चाहिए तथा आवश्यकता पड़ने पर ‘सर्जरी से बचने की मानसिकता‘ छोड़कर सर्जरी कराना चाहिए। परीक्षण शिविर के दौरान डाक्टर एस.एस.झा ने कहा कि लम्बी उम्र और मोटापा के कारण स्पाइन की बीमारियां खासकर स्पानल केनाल स्टोनासिस में वृद्धि हो रही है जिससे मरीज कुछ देर चलने के बाद पैरों में भारीपन महसूस करते हैं और मरीज फिर उसी तरह चल सकता है। डाक्टर झा ने कहा कि यू तो ऐसी स्थिति में आॅपरेशन की आवश्यकता होती है परंतु कुछ नियमित दवाओं के सेवन से भी इससे छुटकारा मिल सकता है। परीक्षण शिविर के सफलतापूर्वक समापन के अवसर पर डाक्टर एस.एस.झा, निदेशक एवं हड्डी, नस एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभागाध्यक्ष, महावीर वात्सल्य अस्पताल ने जानकारी दिन है कि डाक्टर बजाज पुनः 27 जून को स्पाइन के मरीजों के परीक्षण हेतु महावीर वात्सल्य अस्पताल में आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: