---जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन आईकाॅन शामिल हुए वाकाथन में
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता): जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शनिवार को लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से वाकाथन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश,जिला निर्वाचन आईकाॅन सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर तथा शम्स आलम शेख, अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे। वाकाथन कार्यक्रम वाट्सन उच्च विद्यालय से नगर परिषद के समीप से होते हुए थाना मोड़ चौक तथा बाटा चौक होते हुए स्टेशन परिसर में पहुंची। वाकाथन के क्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे भी लगाये जा रहे थे। साथ ही वाकाथन के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा लोगों से मतदान में भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की गयी। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में वाकाथन में शामिल लोगों की टीम वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन आईकाॅन सुश्री मैथिली ठाकुर एवं शम्स आलम शेख के द्वारा भी लोगों से मतदान करने की अपील की गयी। साथ ही मताधिकार के अपने अधिकार को अपना कत्र्तव्य समझ मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। इस क्रम में सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों का मनोरंजन गीत-संगीत के माध्यम से किया गया। शम्स आलम शेख के द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन,मधुबनी के द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के लिए सुगम मतदान,नैतिक मतदान के तर्ज पर कार्य करते हुए पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं को उनके घर से मतदान केन्द्रों तक लाने एवं उन्हें बगैर लाईन लगे सुगमतापूर्वक मतदान कराने को लेकर कार्य कर रही है। सभी पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाता वगैर किसी संकोच के शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें