मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप कोषांग के अंतर्गत जयनगर अनुमंडल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जयनगर के किसान भवन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर और पीडब्ल्यूडी आईकॉन शम्स अली शेख ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शम्स अली शेख के संबोधन से हुई उन्होंने सभागार में मौजूद मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने को कहा उन्होंने बताया कि यदि एक दिव्यांग होकर वह मतदान करने के लिए तत्पर हैं, तो सभी को मतदान केंद्र तक अवश्य आना चाहिए। सुश्री मैथिली ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वह इस लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में पहली बार मतदान करने जा रही हैं और यह उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी मतदाताओं से अपील की कि जब वे नए मतदाता के रूप में मतदान करने के लिए तत्पर हैं तो जिले के सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने अपने सुर से समा बांध दिया और श्रोता भी मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। इसके बाद किसान भवन से लेकर रेलवे गुमटी तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मधुबनी के कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं के इस टोली में धर्मेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, अभिषेक आकाश लालू कुमार, कनक लता, शिल्पी सोनाली, हसन ,अंशु कुमारी, विकास कुमार, कुमारी प्रेमलता इकबाल सपना कुमारी आकाश कुमार गुप्ता आदित्य रंजन सोनू कुमार झा रुपाली कुमारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अनुमंडल स्तरीय इस रैली का नेतृत्व जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी के द्वारा किया गया। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम, जीविका और स्वीप कोषांग, मधुबनी के सदस्यगण सहित सैकड़ों की संख्या में मतदाता शामिल हुए। रैली के प्रति आम लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।
गुरुवार, 28 मार्च 2019
मधुबनी : मतदाता जागरूकता के लिये मैथिली ठाकुर ने किया रोड शो
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें