बिहार : आपराधिक तत्वों द्वारा गाँव में घुसकर किया मारपीट शिक्षक सहित 08 हुए घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बिहार : आपराधिक तत्वों द्वारा गाँव में घुसकर किया मारपीट शिक्षक सहित 08 हुए घायल

marmar-pit-baliya-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बलिया थाना क्षेत्रान्तर्गत भगतपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के साथ जमकर रोड़ेबाजी भी हुआ जिसमें एक शिक्षक सहित 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि कुछ लोग नशे की हालत में गांव में घुसकर हुड़दंग कर रहे थे इसी दौरान विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट साथ ही गोलीबारी।जिसमें दो राउंड में मारपीट हुई। पहली बार 4 लोग घायल हुए।वहीं दोबारा फिर गोलीबारी एवं जमकर रोड़ेबाजी की घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया।जिसमें एक शिक्षक सहित 4 लोग और घायल हो गए।सभी घायलों का इलाज बलिया सीएचसी में कराया गया। घायल व्यक्ति की पहचान सोनू कुमार,रामाशीष महतो,कन्हैया महतो,सन्नी कुमार,रामानंद महतो,शिक्षक मुकेश कुमार मुन्ना सहित कुल 8 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है।घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई।अगर स-समय सूचना मिलने के बाद बलिया थाना मौके पर पहुंचते तो बड़ी घटना होने से रोका जा सकता था।विलंब से पुलिस के पहुंचने के बाद असामाजिक तत्व भागने में भी सफल हो सका।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद पुनः सभी लोग जुट कर घर पर धावा बोल दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार राउंड गोलीबारी भी किया।फायरिंग के बीच रोड़ेबाजी भी जारी रहा।बताया जाता है कि जिस जगह पर मारपीट की घटना हुई है वह सड़क मंसूरपुर तुलसी टोल पहाड़पुर सहित दिआरा क्षेत्र जाने वाले गांव का मुख्य सड़क है  जिससे आम राहगीर भी सहमे हुए हैं।घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद गांव के ही एक बच्ची ने अपने साहस का परिचय देते हुए जिला के पुलिस कप्तान को फोन कर सारी घटना की सूचना दिया।सूचना के बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर बलिया डीएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं: