नयी दिल्ली,19 मार्च, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव अभियान “मैभीचौकीदार” अभियान का मजाक उड़ाते हुए मंगलवार को कहा कि यह सरकार पांच वर्ष की विफलताओं को छिपाने के लिए अपनी ‘बाँडिंग’ लगातार बदलती रही है। कांग्रेस के संचार इकाई के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा के #मैंभीचौकीदार अभियान का मजाक उड़ाते हुए दावा किया, “मोदी बाबा और 40 चोर” देश के लोगों को ठगते रहे हैं। गौरतलब है कि अधिकतर भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम के आगे‘चौकीदार’ लगा दिया है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के श्री मोदी को संदर्भित करते हुए “चौकीदार चोर है” का बार-बार उल्लेख किये जाने के जवाब में यह अभियान चलाया है। श्री सुरजेवाला ने कहा, “आजकल पूरा देश चौकीदार द्वारा चोरी किये जाने की चर्चा कर रहा है। सच यह है कि मोदी बाबा और 40 चोर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़कर लोगों को एक बार फिर बेवकूफ बनाना चाहते हैं। लोग लेकिन कह रहे हैं, हाय- हाय रे मोदी सरकार, कभी पान पकौड़े कभी चौकीदार।”
मंगलवार, 19 मार्च 2019
मोदी सरकार विफलता छिपाने के लिए ‘ब्राँडिंग’ बदलती रहती है : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें