अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव और नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम में से कुछ उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। अंतिम रूप से नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद पूरा दृश्य स्पष्ट हो जाने पर कई उम्मीदवार अपनी स्थिति का आंकलन करते हुए नाम निर्देशन वापस लेने का निर्णय ले सकते हैं।ऐसी स्थिति में नाम वापसी के बाद ही साफ हो पाएगा कि अंतिम रूप से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। अंतिम रूप से चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों का नाम सामने रह जाने पर।पूर्ण रूप से चुनाव का मिजाज साफ हो पाएगा।5 लोगों का नामांकन रद्द, किया गया था।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निर्दलीय चंदन कुमार,भारत मिटाओ पार्टी के प्रत्याशी संजय प्रसाद,निर्दलीय नीरज लाल यादव,बहुजन मुक्ति पार्टी के अखलाकुर रहमान,नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार का नामांकन रद्द किया गया था। लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है,जो कि निंम्नांकित है।
1-विष्णुदेव यादव-बहुजन समाज पार्टी
2-तुलसी दयाल- आम जन पार्टी सेक्यूलर,
3-आदित्य प्रधान- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक),
4-रंगनाथाचार्य- शिव सेना
5-विजय राम- मूल निवासी समाज पार्टी
6-निवेदिता सिंह- निर्दलीय
7-प्रो. केबी प्रसाद- निर्दलीय
8-राकेश रौशन- निर्दलीय
9-राजेश कुमार- निर्दलीय,
10-संजय प्रसाद- भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी
11-मोकीम उद्दीम- राष्ट्रीय उलमा काउंसिल पार्टी,
12-अखलाकुर रहमान- बहुजन मुक्ति पार्टी
13-नवीन कुमार- नेशनलिस्ट कॉग्रेस पार्टी
14- नीरज लाल यादव- निर्दलीय,
15. चन्दन कुमार- लोक जनशक्ति पार्टी
16. विभा देवी- राष्ट्रीय जनता दल
17. नरेश प्रसाद-निर्दलीय
18. चन्दन कुमार- निर्दलीय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें