---लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर नामांकन के दौरान ---आवश्यक वाहनों के प्रवेश की दी गयी अनुमति
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर दिनांक 28.03.2019 से झंझारपुर लोकसभा से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर नामांकन का निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वा0 से 03ः00 बजे अप0 तक शहर के जलधारी चौक से थाना मोड़ चौक तक सभी प्रकार के वाहनों(आवश्यक सेवा यथा-ऐंबुलेंस,अग्निशमन,सरकारी वाहनों,न्यायालय तथा अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर) के प्रवेश पर रोक लगाने का निदेश दिया गया है। दुपहिया वाहन जलधारी चौक से भौआड़ा तथा बैंक मोड़ से न्यायालय के पीछे वाली सड़क से शहर में प्रवेश करेगा तथा तिनपहिया,चारपहिया तथा बस और ट्रक जलधारी चौक से रांटी चैक होते हुए शहर में प्रवेश करेगा। इस निदेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी तथा नगर थानाध्यक्ष,मधुबनी को विशेष रूप से निदेश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें