नयी दिल्ली, 21 मार्च, कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश से लोकसभा की तीन और सीटों तथा विधानसभा की 41 सीटों के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए जबकि चार विधानसभा सीटों पर पहले घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया।
पार्टी राज्य की 22 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 132 सीटों के प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी है। पार्टी ने राज्य की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही सभी 25 सीटों के प्रत्याशियों का एलान कर दिया। कांग्रेस ने विशाखापटनम से रामन्ना कुमार पेडाडा, विजयवाड़ा से नरहरसेट्टी नरसिम्हा राव और नांदयाल लोकसभा सीट से जे लक्ष्मी नरसिम्हा यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस की लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों की यह सातवीं सूची है। आंध्र प्रदेश में सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें