लखनऊ, 24 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विपक्ष पर सेना के शौर्य को लेकर सवाल उठाने का आरोप लगाया। लखनऊ से दोबारा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार राज्य की राजधानी पहुंचे सिंह ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में वायुसेना की एयर स्ट्राइक से जुड़े सवाल पर कहा, 'परेशान तो पाकिस्तान को होना चाहिए, लेकिन देश में कुछ ऐसी पार्टियां हैं जो पूछ रही हैं कि वायुसेना की कार्रवाई में कितने लोग मारे गये।' उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी राजनीतिक पार्टियां हमारी सेना के शौर्य पर सवालिया निशान लगा रही हैं। इससे पहले उन्होंने समारोह में कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ को विश्व का बेहद सुंदर नगर बनाना चाहते थे। पिछले करीब पांच वर्षों में यहां के सांसद के तौर पर उन्होंने वाजपेयी के सपने को साकार करने की दिशा में मजबूती से कदम उठाये हैं। सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान अपनी सांसद निधि का 100 फीसद खर्च किया है। वह आगे भी लखनऊ की सेवा करते हुए उसे विश्वस्तरीय शहर बनाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ है, क्योंकि वह विकास चाहती है। पूरा विश्वास है कि केन्द्र में एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।’’
रविवार, 24 मार्च 2019
पाकिस्तान के बजाय विपक्ष हो रहा है परेशान : राजनाथ
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें