होली त्योहार-2019 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 19,मार्च, होली त्योहार-2019 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर मंगलवार को डी0आर0डी0ए0,मधुबनी के सभाकक्ष में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री कुमार गौरव समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं सदभावपूर्ण माहौल में होली त्योहार संपन्न कराये जाने का निदेष दिया गया। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को संबंधित अनुमंडल के सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया। साथ ही शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लेने का भी निदेष दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को धार्मिक भावना भड़कानेवालों पर कार्रवाई करने तथा सोषल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निदेष दिया। सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन दैनिक खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया। तथा गृह विभाग की विषेष शाखा द्वारा दिये गये निदेषों के पालन का भी निदेष दिया। छोटी-छोटी घटनाओं का भी संज्ञान लेने को कहा गया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी का गठन करने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने को कहा गया। 107 के तहत सभी चिन्हित लोगों से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेष दिया। होली त्योहार के अवसर पर अष्लील गाना गाने पर भी रोक लगाने की जानकारी देने को कहा गया। साथ ही फूस के घर के आस-पास होलिका दहन आदि नहीं होने देने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने सभी थानाध्यक्षों एवं दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार के अवसर पर राज्य में लागू शराबबंदी कानून पर पूर्णतः अमल करने एवं इससे जुड़े लोगों तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया। सभी संवेदनषील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालने का भी निदेष दिया गया। साथ ही गुंडा पंजी में दर्ज लोगों से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। सभी अनुमंडलों में शीघ्र ही बे्रथ एनेलाईजर की भी व्यवस्था करने हेतु उत्पाद अधीक्षक,मधुबनी को निदेष दिया गया।
तत्पष्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आदर्ष आचार संहिता के नाम पर अनावष्यक किसी को परेषान नहीं करने का निदेष दिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि वे पूरी जांच-पड़ताल के पष्चात ही आदर्ष आचार संहिता से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर ही प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें। सभी पदाधिकारियों को आदर्ष आचार संहिता से संबंधित विभिन्न तथ्यों से आम लोगों को अवगत कराने का भी निदेष दिया गया। ताकि लोगों में आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन के बारें में जागरूकता आये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा में फ्लाइंग स्क्वायड के लिए प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन वाहन उपलब्ध कराया गया है। एवं सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को बूथ का रूट निर्धारण करने एवं स्वीप की गतिविधियों में सहयोग करने को कहा गया। तथा सी0वी0जी0एल0 एप्प से प्राप्त आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन से प्राप्त जियो टैग तस्वीर पर 45 मिनट के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी अनुमंडल में भी सिंगल विंडो बनाने का निदेष दिया गया। जो अपने लोकसभावार अपने नोडल सिंगल विंडों को प्रतिवेदन भेंजेगे। साथ ही सभी डी0जे0 वालों को नोटिस भेजने का भी निदेष दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें