प्रियंका के दौरे से पहले नजर आये पोस्टर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मार्च 2019

प्रियंका के दौरे से पहले नजर आये पोस्टर

posters-of-priyanka-seen-before-visit
अमेठी (उप्र) 27 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अपने भाई राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र के दौरे से पहले, बुधवार को यहां कुछ पोस्टर लगे नजर आये, जिनमें प्रियंका की लंबी अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया गया है । पोस्टर मुसाफिरखाना बस स्टैण्ड के निकट सुबह देखे गये । उन पर प्रियंका गांधी का स्केच बना था लेकिन नाम नहीं लिखा था । पोस्टर में समाजवादी पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के एक नेता की तस्वीर भी है । एक पोस्टर में नारा लिखा था, 'क्या खूब ठगती हो, क्यूं पांच साल बाद ही अमेठी में दिखती हो । साठ सालों का हिसाब दो ।' एक अन्य पोस्टर में नारा था, 'देख चुनाव पहन ली साडी, नहीं चलेगी होशियारी ।' दिलचस्प बात ये है कि पोस्टर देखे जाने के कुछ घंटे बाद समाजवादी छात्र सभा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा कि शरारती तत्वों ने उनकी तस्वीर का दुरूपयोग किया है । दरअसल पोस्टरों में जयसिंह की ही तस्वीर लगी है । उन्होंने कहा कि पोस्टरों के पीछे ना तो उनका और ना ही उनके किसी कार्यकर्ता का हाथ है । सिंह ने कहा कि यह उन्हें और प्रियंका गांधी को बदनाम करने की साजिश है । जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अमेठी सीट से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रहे हैं तो हम क्यों विरोध करेंगे । प्रियंका ने अमेठी, रायबरेली और अयोध्या का दौरा शुरू किया है । इसी महीने की शुरूआत में वह गंगा नदी मार्ग से प्रयागराज से वाराणसी गयी थीं

कोई टिप्पणी नहीं: